Top 5 IPO: साल 2024 में ये रहे टॉप 5 IPO, निवेशकों ने दिखाया भरोसा, बन गया नया रिकॉर्ड, जानें किसने कराया कितना फायदा

Top 5 IPO 2024: हुंडई मोटर इंडिया ने 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अक्टूबर 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया। यह साल का सबसे बड़ा इश्यू रहा। आईपीओ को 2.37 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया और 9,7,69,810 शेयरों के मुकाबले 23,63,27,903 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले।

Top 5 IPO 2024

2024 में आए कई बड़े IPO

मुख्य बातें
  • 2024 में आए कई बड़े IPO
  • लिस्ट में हुंडई-स्विगी शामिल
  • विशाल मेगा मार्ट भी शामिल

Top 5 IPO 2024: साल 2024 में इंडियन प्राइमरी मार्केट में बहुत व्यस्तता देखने को मिली। कंपनियों ने 11.2 बिलियन डॉलर की कैपिटल जुटाई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह पिछले कैलेंडर वर्ष के 5.5 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुना है। मार्केट में कुछ सबसे बड़े IPO इश्यू आए, जिन्होंने निवेशकों के बीच काफी उत्साह बनाया और इन्हें कई-कई गुना सब्सक्रिप्शन भी मिला। साइज के मामले में 2024 के टॉप 5 आईपीओ में हुंडई मोटर्स का 3.3 बिलियन डॉलर (27,870 करोड़ रुपये), स्विगी का 1.3 बिलियन डॉलर (11,327 करोड़ रुपये), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 1.2 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़ रुपये), विशाल मेगा मार्ट का 900 मिलियन डॉलर (8000 करोड़ रुपये) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 800 मिलियन डॉलर (6,560 करोड़ रुपये) IPO शामिल हैं। आगे जानिए इन आईपीओ का रिटर्न कितना रहा है।

ये भी पढ़ें -

Ventive Hospitality Listing: वेंटिव हॉस्पिटैलिटी की स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरुआत, 11.7 फीसदी पर हुई लिस्टिंग, 745 रु पर पहुंचा शेयर

Hyundai Motor IPO

हुंडई मोटर इंडिया ने 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अक्टूबर 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया। यह साल का सबसे बड़ा इश्यू रहा। आईपीओ को 2.37 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया और 9,7,69,810 शेयरों के मुकाबले 23,63,27,903 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले।

हुंडई मोटर आईपीओ ने अब तक निवेशकों को निराश किया है। ये आईपीओ के इश्यू प्राइस 1960 रुपये प्रति शेयर से -8.58 फीसदी नीचे हैं। शुक्रवार को ये 1791.85 रुपये पर बंद हुआ।

Swiggy IPO

स्विगी नवंबर 2024 की शुरुआत में 11,327 करोड़ रुपये का आईपीओ लाई। यह इश्यू फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिक्स था। स्विगी आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्राइब किया गया।

स्विगी आईपीओ निवेशकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन रहा है। स्विगी आईपीओ के शेयरों ने 390 रुपये प्रति शेयर से 16.92 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 456 रुपये पर शुरुआत की। शेयर अब तक 40% चढ़कर 546 रुपये (शुक्रवार का क्लोजिंग रेट) पर पहुंच गया है।

NTPC Green Energy IPO

महारत्न पीएसयू एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने नवंबर 2024 में 10,000 करोड़ रुपये जुटाए। 2024 के तीसरे सबसे बड़े आईपीओ इश्यू को भी धीमा रेस्पॉन्स मिला क्योंकि इसे सिर्फ 2.42 गुना सब्सक्राइब किया गया।

मगर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ने निवेशकों को निराश नहीं किया। शेयर की शुरुआत लगभग 108 रुपये पर हुई, लेकिन लिस्टिंग के दिन 12.64 फीसदी की बढ़त के साथ 121 रुपये पर बंद हुआ। फिलहाल, शेयर 20.42 फीसदी की तेजी के साथ 130.05 रुपये तक पहुंच गया।

Vishal Mega Mart IPO

रिटेलर विशाल मेगा मार्ट ने दिसंबर की शुरुआत में 8000 करोड़ रुपये का अपना आईपीओ लॉन्च किया था। इस इश्यू को 27.28 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। क्यूआईबी हिस्सा 80 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयर लिस्टिंग के दिन 43.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 111.93 रुपये पर बंद हुए। इश्यू प्राइस 78 रुपये प्रति शेयर था। शेयर अब 36.1 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 106.16 रुपये है।

Bajaj Housing Finance IPO

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ सितंबर 2024 में आया था। कंपनी ने नए इश्यू और ऑफर फॉर सेल को मिलाकर 6,560 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ में 63.61 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ जोरदार डिमांड देखी गई।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ ने लिस्टिंग डे पर 135 प्रतिशत की बढ़त के साथ 165 रुपये पर शानदार शुरुआत की। इश्यू प्राइस 70 रुपये प्रति शेयर था। शेयर अब 81.43 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 127 रुपये है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited