Top 5 IPO: साल 2024 में ये रहे टॉप 5 IPO, निवेशकों ने दिखाया भरोसा, बन गया नया रिकॉर्ड, जानें किसने कराया कितना फायदा

Top 5 IPO 2024: हुंडई मोटर इंडिया ने 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अक्टूबर 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया। यह साल का सबसे बड़ा इश्यू रहा। आईपीओ को 2.37 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया और 9,7,69,810 शेयरों के मुकाबले 23,63,27,903 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले।

2024 में आए कई बड़े IPO

मुख्य बातें
  • 2024 में आए कई बड़े IPO
  • लिस्ट में हुंडई-स्विगी शामिल
  • विशाल मेगा मार्ट भी शामिल

Top 5 IPO 2024: साल 2024 में इंडियन प्राइमरी मार्केट में बहुत व्यस्तता देखने को मिली। कंपनियों ने 11.2 बिलियन डॉलर की कैपिटल जुटाई, जो एक नया रिकॉर्ड है। यह पिछले कैलेंडर वर्ष के 5.5 बिलियन डॉलर से लगभग दोगुना है। मार्केट में कुछ सबसे बड़े IPO इश्यू आए, जिन्होंने निवेशकों के बीच काफी उत्साह बनाया और इन्हें कई-कई गुना सब्सक्रिप्शन भी मिला। साइज के मामले में 2024 के टॉप 5 आईपीओ में हुंडई मोटर्स का 3.3 बिलियन डॉलर (27,870 करोड़ रुपये), स्विगी का 1.3 बिलियन डॉलर (11,327 करोड़ रुपये), एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 1.2 बिलियन डॉलर (10,000 करोड़ रुपये), विशाल मेगा मार्ट का 900 मिलियन डॉलर (8000 करोड़ रुपये) और बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 800 मिलियन डॉलर (6,560 करोड़ रुपये) IPO शामिल हैं। आगे जानिए इन आईपीओ का रिटर्न कितना रहा है।

ये भी पढ़ें -

Hyundai Motor IPO

हुंडई मोटर इंडिया ने 27,870 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अक्टूबर 2024 में अपना आईपीओ लॉन्च किया। यह साल का सबसे बड़ा इश्यू रहा। आईपीओ को 2.37 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया और 9,7,69,810 शेयरों के मुकाबले 23,63,27,903 इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन मिले।

End Of Feed