Top 5 Shares Of The Week: बीते हफ्ते 5 शेयरों ने दिया 83% तक रिटर्न, 5 दिन में ही निवेशकों की चमकी किस्मत
Best Shares Of The Week: 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल करते हुए भारी भरकम रिटर्न दिया। यहां हम आपको उन 5 शेयरों की जानकारी देंगे, जिन्होंने पिछले हफ्ते 5 ही दिन में 83 फीसदी तक रिटर्न दिया।
बीते हफ्ते के टॉप 5 शेयर
- बीते हफ्ते शेयर बाजार में रही तेजी
- 5 शेयरों ने दिया 83 फीसदी तक रिटर्न
- मोतीसंस ज्वैलर्स ने दिया 83 फीसदी रिटर्न
Best Shares Of The Week: बीता कारोबारी हफ्ता शेयर बाजार के लिए शानदार रहा। निफ्टी 50 (Nifty 50) 184 अंक बढ़कर 21,895 पर पहुंच गया और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 542 अंक उछलकर 72,568 पर पहुंच गया। वहीं बीते हफ्ते निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया। इनमें मिडकैप 100 में 0.25 प्रतिशत और स्मॉलकैप 100 में 0.7 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं 5 शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों को मालामाल करते हुए भारी भरकम रिटर्न दिया। यहां हम आपको उन 5 शेयरों की जानकारी देंगे, जिन्होंने पिछले हफ्ते 5 ही दिन में 83 फीसदी तक रिटर्न दिया। आगे जानिए इन पांचों शेयरों की डिटेल।
ये भी पढ़ें -
मोतीसंस ज्वैलर्स
मोतीसंस ज्वैलर्स का शेयर बीते हफ्ते 122.35 रु से 223.81 रु पर पहुंच गया। इससे शेयर ने निवेशकों को 5 ही दिन में 82.93 फीसदी रिटर्न दिया।
ईस्टर्न लॉजिका इन्फो
ईस्टर्न लॉजिका इन्फो का शेयर बीते हफ्ते 5 दिनों में 800 रु से 1,329.80 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 66.23 फीसदी रिटर्न मिला।
पॉन्डी ऑक्साइड
पॉन्डी ऑक्साइड के शेयर ने बीते हफ्ते से 520.15 रु छलांग लगाकर 853.50 रु पर पहुंचते हुए 64.09 फीसदी रिटर्न दिया। ये शेयर भी सबसे अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों में से एक रहा।
अर्नोल्ड होल्डिंग्स
अर्नोल्ड होल्डिंग्स का शेयर 21.45 रु से 35.01 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 63.22 फीसदी फायदा हुआ।
आरबीजेड ज्वैलर्स
लिस्ट में अंतिम शेयर है आरबीजेड ज्वैलर्स, जो पिछले हफ्ते 146.75 रु से 232.15 रु पर पहुंच गया। इससे निवेशकों को 58.19 फीसदी रिटर्न मिला।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 5 शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited