Property Rates: टॉप 7 शहरों में घरों की कीमतों में आया 23% का उछाल, जानें आपके शहर में कितना बढ़ा दाम
देश के टॉप 7 शहरों में औसत घरों की कीमत वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1.23 करोड़ रुपये रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 44 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु में शीर्ष 7 शहरों में औसत घरों की कीमत में दूसरी सबसे ऊंची छलांग देखी गई है। यह वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही की 84 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 1.21 करोड़ रुपये हो गई।
टॉप 7 शहरों में घरों की कीमतों में आया 23 का उछाल, जानें आपके शहर में कितना बढ़ा दाम
Property Rates: देश के टॉप 7 शहरों में औसत घरों की कीमत वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1.23 करोड़ रुपये रही है, यह वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में एक करोड़ रुपये थी। यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई।एनारॉक ग्रुप के आंकड़ों के अनुसार, महामारी के बाद लग्जरी घरों की बढ़ती मांग के कारण इन शहरों में रिकॉर्ड नए लॉन्च और महंगे घरों की बिक्री हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, देश के शीर्ष 7 शहरों में एनसीआर में घरों की कीमतों में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा करीब 55 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में यह 1.45 करोड़ रुपये रही है, जो कि वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में 93 लाख रुपये थी।
NCR का कुछ ऐसा रहा हाल
वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में एनसीआर में 30,154 करोड़ रुपये की लगभग 32,315 इकाइयों की बिक्री हुई थी। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 46,611 करोड़ रुपये की लगभग 32,120 इकाइयां बेची गई हैं। इस अवधि में बेची गई इन्वेंट्री का मूल्य 55 प्रतिशत बढ़ गया, हालांकि इस दौरान बेची गई इकाइयों की कुल संख्या में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
यहां आया सबसे अधिक उछाल
रिपोर्ट में कहा गया है कि 44 प्रतिशत के साथ बेंगलुरु में शीर्ष 7 शहरों में औसत घरों की कीमत में दूसरी सबसे ऊंची छलांग देखी गई है। यह वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही की 84 लाख रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में 1.21 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में शहर में 26,274 करोड़ रुपये की लगभग 31,440 इकाइयां बेची गई थी। वहीं, वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में लगभग 31,381 इकाइयां बेची गईं, लेकिन उनका कुल मूल्य 37,863 करोड़ रुपये से अधिक था।
अन्य शहरों का हाल
वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में हैदराबाद में औसत घरों की कीमत 84 लाख रुपये से 37 प्रतिशत बढ़कर 1.15 करोड़ रुपये, चेन्नई में 72 लाख रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 95 लाख रुपये, पुणे में 66 लाख रुपये से 29 प्रतिशत बढ़कर 85 लाख रुपये, कोलकाता में 53 लाख रुपये से 16 प्रतिशत बढ़कर 61 लाख रुपये हो गई है।
गिरावट के बावजूद अधिक है कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक साल में मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (एमएमआर) में औसत घरों की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। यह 1.47 करोड़ रुपये रही है। एनारॉक ग्रुप के चेयरमैन, अनुज पुरी ने कहा कि अप्रैल से सितंबर की अवधि में देश के शीर्ष 7 शहरों में 2,27,400 इकाइयों की बिक्री हुई है, जिनकी वैल्यू 2,79,309 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल समान अवधि के दौरान 2,35,200 इकाइयों की बिक्री हुई थी, जिनकी वैल्यू 2,35,800 करोड़ रुपये थी। उन्होंने आगे कहा कि कुल इकाई बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद, कुल बिक्री मूल्य एक साल पहले की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है , जो दिखाता है कि देश में लग्जरी घरों की मांग में इजाफा हो रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
NTPC Green IPO: कैसा मिल रहा NTPC Green के IPO को रेस्पॉन्स, पहले दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन, पर लुढ़का GMP
SME IPO: सेबी का SME IPO में मिनिमम निवेश लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव, कम से कम लगाने होंगे 4 लाख रु
Gold-Silver Rate Today 20 November 2024: फिर 76000 रु के करीब आया सोना, चांदी पहुंची लगभग 91000 रु पर, जानें अपने शहर का भाव
Banks KYC गाइडलाइंस का करें पालन, नहीं तो ये कार्रवाई भुगतने को रहें तैयार, RBI डिप्टी गवर्नर का स्पष्ट निर्देश
Abhishesk-Ramraj Cotton: रामराज कॉटन ने अभिषेक बच्चन को बनाया ब्रांड एम्बैसडर, भारतीय संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited