Mutual Fund: जून में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप 8 म्यूचुअल फंड, जानें मिडकैप-स्मॉलकैप का हिसाब-किताब

Top 5 Mutual Funds: सही म्यूचुअल फंड चुनना मुश्किल काम है। जून में 8 फंड्स ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया। इनमें स्मॉलकैप और मिडकैप कैटेगरी के फंड शामिल हैं।

Top 5 Mutual Funds

जून के टॉप 5 म्यूचुअल फंड

मुख्य बातें
  • यूटीआई स्मॉल कैप फंड ने जून में 11.02% रिटर्न दिया
  • एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड ने 10.43% रिटर्न दिया
  • केनरा रोबेको मिड कैप फंड ने 10.41% रिटर्न दिया

Top 5 Mutual Funds: सही म्यूचुअल फंड चुनना आसान काम नहीं है। वैसे किसी फंड को चुनने के लिए आप उसका पिछला प्रदर्शन देख सकते हैं। एसीई एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, जून में करीब आठ इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है। दो मिड कैप फंड - मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड - ने जून में क्रमशः 13.61% और 11.11% रिटर्न दिया। आगे जानिए बाकी म्यूचुअल फंड के रिटर्न की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

Stocks To Buy: 1200 करोड़ रु जुटाएगी NTPC, शेयर खरीदें-बेचें या होल्ड करें, जानें एक्सपर्ट की राय

स्मॉल कैप फंड

दो स्मॉल कैप फंड - यूटीआई स्मॉल कैप फंड और एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड - ने जून में क्रमशः 11.02% और 10.43% रिटर्न दिया। वहीं केनरा रोबेको मिड कैप फंड ने जून में 10.41% रिटर्न दिया। यह एक मिड कैप फंड है।

डीएसपी स्मॉल कैप फंड

डीएसपी स्मॉल कैप फंड ने जून में 10.35% रिटर्न दिया। यह स्कीम एक स्मॉल कैप फंड है। इस स्कीम का बेंचमार्क बीएसई 250 स्मॉल कैप - टीआरआई है, जिसने जून में 9.49% रिटर्न दिया है।

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड, एक फ्लेक्सी कैप फंड, ने जून में 10.31% रिटर्न दिया। इस स्कीम को निफ्टी 500 - टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है, जिसने 6.93% रिटर्न दिया है।

नावी लार्ज एंड मिडकैप फंड

नावी लार्ज एंड मिडकैप फंड, एक लार्ज एंड मिडकैप फंड, ने जून में 10.26% रिटर्न दिया है। इस स्कीम को निफ्टी लार्जमिडकैप 250 - टीआरआई के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है, जिसने इसी अवधि में 7.01% रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड्स के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited