Mutual Fund: जून में सबसे अधिक रिटर्न देने वाले टॉप 8 म्यूचुअल फंड, जानें मिडकैप-स्मॉलकैप का हिसाब-किताब

Top 5 Mutual Funds: सही म्यूचुअल फंड चुनना मुश्किल काम है। जून में 8 फंड्स ने डबल डिजिट में रिटर्न दिया। इनमें स्मॉलकैप और मिडकैप कैटेगरी के फंड शामिल हैं।

जून के टॉप 5 म्यूचुअल फंड

मुख्य बातें
  • यूटीआई स्मॉल कैप फंड ने जून में 11.02% रिटर्न दिया
  • एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड ने 10.43% रिटर्न दिया
  • केनरा रोबेको मिड कैप फंड ने 10.41% रिटर्न दिया

Top 5 Mutual Funds: सही म्यूचुअल फंड चुनना आसान काम नहीं है। वैसे किसी फंड को चुनने के लिए आप उसका पिछला प्रदर्शन देख सकते हैं। एसीई एमएफ के आंकड़ों के अनुसार, जून में करीब आठ इक्विटी म्यूचुअल फंड ने दोहरे अंकों में रिटर्न दिया है। दो मिड कैप फंड - मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड - ने जून में क्रमशः 13.61% और 11.11% रिटर्न दिया। आगे जानिए बाकी म्यूचुअल फंड के रिटर्न की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

स्मॉल कैप फंड

दो स्मॉल कैप फंड - यूटीआई स्मॉल कैप फंड और एलआईसी एमएफ स्मॉल कैप फंड - ने जून में क्रमशः 11.02% और 10.43% रिटर्न दिया। वहीं केनरा रोबेको मिड कैप फंड ने जून में 10.41% रिटर्न दिया। यह एक मिड कैप फंड है।

End Of Feed