अक्षय तृतीया पर SBI सहित कई बैंक लाए Car Loan Offer, 8.70% की ब्याज दर पर चुकानी होगी 24,565 रु की EMI

Best Car Loan Offer: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से आपको 4 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा, जिस पर ब्याज दर 8.70 प्रतिशत होगी। इससे आपको हर महीने 24,565 रु की EMI देनी होगी।

बेस्ट कार लोन ऑफर

मुख्य बातें
  • कार लोन पर बैंकों का ऑफर
  • सबसे कम ब्याज दर 8.7 फीसदी
  • 24565 रु की बनेगी EMI

Best Car Loan Offer: शुक्रवार 10 मई को देश भर में अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है। लोग सोना, चांदी, घर और गाड़ी खरीदने के लिए अक्षय तृतीया का इंतजार करते हैं। इससे अलग-अलग सेक्टरों को भी फायदा होता है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैंक भी तरह-तरह के ऑफर लेकर आते हैं। बैंकों की तरफ से होम और ऑटो लोन पर कई तरह की छूट और दरों में कटौती की पेशकश की जाती है। इस बार भी कई बैंक कार लोन पर कुछ ऑफर की पेशकश कर रहे हैं। इन बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, SBI और ICICI बैंक शामिल हैं। आपको 4 साल के लिए 10 लाख रु तक का कार लोन मिल सकता है, जिस पर ब्याज दर 8.70% से 9.10% तक होगी। आगे जानिए बैंकों के ऑफर के बारे में।

ये भी पढ़ें -

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और SBI

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से आपको 4 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन मिल जाएगा, जिस पर ब्याज दर 8.70 प्रतिशत होगी। इससे आपको हर महीने 24,565 रु की EMI देनी होगी।

End Of Feed