अमीरों की संपत्ति पर लगा ग्रहण, बेजोस के 24 घंटे में डेढ़ लाख करोड़ डूबे; अडानी-अंबानी की दौलत बढ़ी

Top Billionaires Loss: दुनिया के सबसे अमीरों की नेटवर्थ में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। दुनिया में पहले नंबर के रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे तक सभी अमीरों की संपत्ति एक दिन में सबसे ज्यादा घटी है।

जेफ बेजोस

Top Billionaires Loss: दुनिया के सबसे अमीरों की नेटवर्थ में तेजी से कमी देखने को मिल रही है। दुनिया में पहले नंबर के रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे तक सभी अमीरों की संपत्ति एक दिन में सबसे ज्यादा घटी है। इनमें अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। वहीं दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नो (Bernard Arnault) रहे। जहां एक तरफ अमीरों की नेटवर्थ तेजी से घटी है, तो वहीं भारतीय उद्योगपती गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है।

18 अमीरों की संपत्ति में गिरावट

End Of Feed