TCS से करना चाहते हैं कमाई,जानें दिग्गज ब्रोकरेज ने क्या दिया टारगेट

TCS प्री-कोविड के 22% प्रीमियम पर 24.5x पर एक्स साल के फॉरवर्ड P/E पर ट्रेड कर रहा है। कमजोर मांग के साथ टर्नअराउंड पर कोई विजिबिलिटी नहीं दिख रही है। ब्रोकरेज ने इस पर 2,700 रुपये पर टारगेट रखा है।

भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज।

Brokerage On TCS Stocks: भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के रिजल्ट (TCS Q4 Results) में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.9 फीसदी के उछाल के साथ 59,162 करोड़ रुपये रहा। वहीं, प्रॉफिट सालाना आधार पर 14.76 फीसदी की बढ़त के साथ 11,392 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू कलेक्शन और प्रॉफिट दोनों मार्केट के अनुमान से कम रहा। ऐसे में et now स्वदेश को दिग्गज ब्रोकरेज ने TCS के शेयर से कमाई करने के लिए क्या सलाह दी गई है उसके बारे में जानते हैं।

ये शेयर प्री-कोविड के 22% प्रीमियम पर 24.5x पर एक्स साल के फॉरवर्ड P/E पर ट्रेड कर रहा है। कमजोर मांग के साथ टर्नअराउंड पर कोई विजिबिलिटी नहीं दिख रही है। ब्रोकरेज ने इस पर 2,700 रुपये पर टारगेट रखा है।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें

Follow Us:
End Of Feed