Business Bulletin: सोना पहुंचा ऑल टाइम हाई, अरबपतियों के लिस्ट में नितिन कामथ का कमाल,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: भारत सहित कई देशों में टैल्कम बेबी पाउडर बेचनी वाली जॉनसन एंड जॉनसन ने 8.9 अरब डॉलर हर्जाने का प्रस्ताव दिया है। दरअसल इसके टैल्कम पाउडर उत्पादों से कैंसर होने की रिपोर्ट सामने आई थी। जिसके बाद अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन सालों से मुकदमों चल रहा था।

टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: एक बार फिर सोने ने लंबी छलांग लगाई है। बुधवार को वह ऑल टाइम हाई 61,119 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय नितिन कामथ ने बड़ा कमाल कर दिखाया है। उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में जगह मिली है। और वह इस लिस्ट में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के अरबपति बन गए हैं। यही नहीं टेल्कम पॉउडर से कैंसर होने के मामले में चल रही सुनवाई में जॉनसन एंड जॉनसन 8.9 अरब डॉलर हर्जाना देने का प्रस्ताव दिया है। आइए जानते हैं 3 बजे तक की टॉप बिजनेस न्यूज...

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed