Business Bulletin: अमेजन के 500 कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा, पीएम मोदी ने 71000 लोगों को दिए नियुक्ति पत्र, ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: केंद्र सरकार (Central Govt) काफी समय से कुछ पीएसयू बैंक (PSU Bank) को बेचने चाहती है। अब ऐसे सरकारी बैंकों की नई लिस्ट तैयार करने के लिए एक पैनल का गठन किया जा सकता है, जिनका सरकार प्राइवेटाइजेशन कर सकती है।

Business Bulletin

बिजनेस बुलेटिन

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र
  • अमेजन 500 और लोगों को निकालेगी
  • मारुती वैगनआर की 30 लाख यूनिट्स बिकीं

Business Bulletin: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रोजगार मेले (Rojgar Mela) में करीब 71 हजार और लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। ये 71000 युवा नये नियुक्त हुए कर्मचारी हैं। बता दें कि इन युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी की गई है। अमेजन अपने वेब सर्विसेज (AWS) में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। केंद्र सरकार (Central Govt) काफी समय से कुछ पीएसयू बैंक (PSU Bank) को बेचने चाहती है। अब ऐसे सरकारी बैंकों की नई लिस्ट तैयार करने के लिए एक पैनल का गठन किया जा सकता है, जिनका सरकार प्राइवेटाइजेशन कर सकती है। मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में पहली बार 18 दिसंबर 1999 को लॉन्च की गई थी। इस कार को बिकते दो दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इसकी सेल्स में कोई कमी नहीं आई है। आइए जानते हैं आज की टॉप बिजनेस न्यूज...

Rozgar Mela : 71000 लोगों को और मिली जॉब, PM Modi ने बांटे नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज रोजगार मेले (Rojgar Mela) में करीब 71 हजार और लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। ये 71000 युवा नये नियुक्त हुए कर्मचारी हैं। बता दें कि इन युवाओं की नियुक्ति केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी की गई है। आज का रोजगार मेला देश भर में 45 लोकेशन पर आयोजित किया गया।

Amazon Layoffs: भारत में अमेजन के 500 कर्मचारियों की नौकरियों पर खतरा, ग्लोबल लेवल पर छंटनी का दूसरा दौर

अमेजन अपने वेब सर्विसेज (AWS) में काम कर रहे कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। ईटी के मुताबिक वह अपने वेब सर्विसेज के सेक्शन में काम कर रहे एचआर और सपोर्ट फंक्शन्स सहित कई तरह के बिजनेस सेगमेंट में कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। अमेजन भारत में कम से कम 500 कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। बता दें कि ये अमेजन के सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) के मार्च में वैश्विक स्तर पर लगभग 9,000 कर्मचारी के छंटनी के अतिरिक्त होगी।

सरकार की पीएसयू बैंकों को बेचने की तैयारी, जानिए किस-किस का लग सकता है नंबर

केंद्र सरकार (Central Govt) काफी समय से कुछ पीएसयू बैंक (PSU Bank) को बेचने चाहती है। अब ऐसे सरकारी बैंकों की नई लिस्ट तैयार करने के लिए एक पैनल का गठन किया जा सकता है, जिनका सरकार प्राइवेटाइजेशन कर सकती है। दरअसल कई पीएसयू बैंक मुनाफे में आ गए हैं, जबकि कई मर्जर प्लान्स के बाद सरकारी बैंकों की संख्या काफी कम हो गई है। इ्न्हीं दोनों वजहों से अब सरकार अपनी बैंक प्राइवेटाइजेशन स्ट्रेटेजी पर फिर से विचार करना चाहती है।

23 साल बाद भी कम नहीं हो रहा Maruti WagonR का क्रेज, कंपनी ने बेच डालीं 30 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में पहली बार 18 दिसंबर 1999 को लॉन्च की गई थी। इस कार को बिकते दो दशक से भी ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अब तक इसकी सेल्स में कोई कमी नहीं आई है। अप्रैल 2023 में भी ये कार 20 हजार से ज्यादा यूनिट बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। अब कंपनी ने इसकी बिक्री में मील का नया पत्थर रखा है, वैगनआर हैचबैक ने लॉन्च के बाद से अब तक भारत के 30 लाख परिवारों में अपनी जगह बना ली है।

अब क्रेडिट कार्ड से नहीं चुका पाएंगे बीमा पॉलिसी पर लिया लोन, समझ लीजिए क्या है नया रूल

अगर आपने अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) पर लोन लिया है तो ये खबर आपके लिए बहुत अहम है। दरअसल भारतीय बीमा विनियामक विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने पेमेंट मोड के रूप में क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बीमा पॉलिसी पर लिए गए लोन (Loan Against Insurance Policy) की रीपेमेंट की सुविधा को बंद करने का फैसला किया है। यानी आप इंश्योरेंस पॉलिसी पर लिए लोन की रीपेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited