Business Bulletin:सुपरटेक का ऑफिस सील,अब koo में छंटनी,आएगी पहली शरिया क्रिप्टोकरंसी,ये हैं आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin: अगर आप सस्ते में घर खरीदना चाहते हैं तो आने वाले दिनों आपको बड़ा मौका मिलने वाला है। देश के सरकारी बैंक करीब 5 लाख घरों की ई-नीलामी करेंगे। ऐसे में आप नीलामी में ऑनलाइन भाग ले सकेंगे।

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin: कू,जिसे भारत में ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी या देसी ट्विटर भी कहा जाता है, ने हाल के महीनों में अपने लगभग एक तिहाई कर्मचारियों को निकाल दिया है। Bharat Forge के सीएमडी बाबा कल्याणी और उनकी बहन सुगंधा हीरेमठ के बीच कंपनी में हिस्सेदारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गौतम बौद्ध नगर जिला प्रशासन ने रियल एस्टेट ग्रुप सुपरटेक पर सख्त कार्रवाई की है। ताजा कार्रवाई में नोएडा में इसकी सुपरटेक लिमिटेड के ऑफिस को सील कर दिया गया है। ईद के बाद पब्लिक के लिए इस्लामिक कॉइन नाम से पहली ऐसी क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ट्विटर के बाद अब कू ने छंटनी की है। कू, जिसे भारत में ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी या देसी ट्विटर भी कहा जाता है, ने हाल के महीनों में अपने लगभग एक तिहाई कर्मचारियों को निकाल दिया है। घाटे से जूझ रही फर्म फंड भी नहीं जुटा पा रही है, जिसके चलते इसने अपने करीब 30 फीसदी स्टाफ की छंटनी कर दी है। तीन साल पुराने माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू ने अपने लगभग 260 कर्मचारियों में से 30 फीसदी को निकाल दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed