Business Bulletin:8000 लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस,हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल,जानें आज की टॉप न्यूज

Business Bulletin:इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 8000 लोगों को नोटिस भेजा हैं। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स बचाने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेशन दिया है। विभाग को इस बात का शक है कि इन लोगों ने चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी की है।

business news

आज की टॉप बिजनेस न्यूज

Business Bulletin:इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 8000 लोगों को नोटिस भेजा हैं। इन लोगों पर चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust)के जरिए टैक्स चोरी का शक है। इधर हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का फैसला कर लिया है। एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए 'पे-स्ट्रक्चर' का ऐलान किया है। वहीं एलन मस्क ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए TruthGPT लाने का ऐलान किया है।

8000 लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस, टैक्स बचाने के लिए कर दिया ये काम,ऐसे हुआ खुलासा

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करीब 8000 लोगों को नोटिस भेजा हैं। ये ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स बचाने के लिए चैरिटेबल ट्रस्ट (Charitable Trust)को डोनेशन दिया है। विभाग को इस बात का शक है कि इन लोगों ने चैरिटेबल ट्रस्ट को डोनेशन के नाम पर टैक्स चोरी की है। इस मामले में सभी लोगों को मार्च से लेकर एक अप्रैल के बीच नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। यह सारे लेन-देन साल 2017-18 से लेकर 2020-21 के दौरान किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, लागू हुई पुरानी पेंशन स्कीम

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हाल ही में पुरानी पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) को बहाल करने का फैसला लिया है। राज्य सरकार के लाखों कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई। सरकार की ओर से यह नोटिफिकेशन मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना (Chief Secretary Prabodh Saxena) ने जारी किया। राज्य सरकार के इस फैसले को देखते हुए अब ये कहा जा सकता है कि हिमाचल के सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना का लाभ इसी महीने से उठा सकेंगे। गौरतलब है कि विगत 13 जनवरी को सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया था, जिसके बाद अब सरकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

पालयट-क्रू पर मेहरबान एयर इंडिया, रिवार्ड और बोनस से करेगी मालामाल

एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए 'पे-स्ट्रक्चर' का ऐलान किया है। इस स्ट्रक्चर में दोनों तरह के कर्मचारियों के लिए हर महीने 40 घंटे का गारंटीड फ्लाइंग अलाउंस शामिल किया जाएगा। पायलटों के लिए खुशखबरी यह है कि उनका फ्लाइंग अलाउंस दोगुना हो जाएगा। वहीं नये पे-स्ट्रक्चर में फ्लाइट अटेंडैंट्स के लिए इसे शुरू किया गया है।

ऋषि सुनक की पत्नी के डूब गये 500 करोड़, जानें ब्रिटेन के पीएम को कैसे लगा झटका

सोमवार को इंफोसिस को शेयरों में आई गिरावट से ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को करीब 500 करोड़ का नुकसान हुआ। इंफोसिस का शेयर बाजार अनुमानों से कमजोर तिमाही (जनवरी-मार्च तिमाही) नतीजों के कारण सोमवार को 9.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। ऋषि सुनक के ब्रिटेन का पीएम बनने के बाद आई यह इंफोसिस के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट थी।

एलन मस्क TruthGPT खुद के AI प्लेटफॉर्म का रखेंगे नाम, इंटरव्यू में किया खुलासा

अरबपति एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT और गूगल के बार्ड (Bard) जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे, जिसका नाम वह "TruthGPT" रखेंगे। ये जानकारी मस्क ने फॉक्स न्यूज चैनल के टकर कार्लसन के साथ सोमवार को प्रसारित एक इंटरव्यू में बताई। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट समर्थित ओपनएआई की आलोचना की और कहा चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी के पीछे फर्म, "एआई को झूठ बोलने का प्रशिक्षण" दिया है। उन्होंने Google के सह-संस्थापक लैरी पेज पर AI सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited