Business Bulletin:कच्चे तेल पर OPEC + का झटका तो मैकडॉनल्ड में छंटनी की तैयारी, जानें अब तक की टॉप न्यूज

Business Bulletin: फूड रिटेल चेन Mcdonald ने अमेरिका में अपने ऑफिस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है। ऐसी खबरे हैं, कि कंपनी बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। वहीं भारत में लागत घटने से मैन्युफैक्चरिंग PMI 3 माह के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

Business News

बिजनेस की अब तक की बड़ी खबरें

Business Bulletin: पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सोमवार सुबह निराश करने वाली खबर आई । सऊदी अरब और ओपेक प्लस देशों ने तेल में कटौती की घोषणा कर दी है। इसका असर आने वाले असर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर दिख सकता है। आज ही दुनिया भर में अपने बर्गर के लिए फेमस फूड रिटेल चेन Mcdonald's ने बड़ी छंटनी की तैयारी कर ली है। वहीं भारत के लिए अच्छी खबर है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तीन माह की तेजी आ गई है। आइए जानते है दोपहर 3 बजे तक की Business की टॉप खबरें....

सऊदी अरब और ओपेक ने की तेल उत्पादन में कटौती की घोषणा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दिख सकता है असर

सऊदी अरब और ओपेक प्लस (OPEC Plus) देशों ने अगले महीने से कच्चे तेल के उत्पादन में हर दिन लगभग 1.16 मिलियन बैरल की कटौती करने की घोषणा की है। सऊदी अरब ने कहा है कि वह मई से 2023 के अंत तक कच्चे तेल के प्रोडक्शन में हर 5 लाख बैरल की कटौती करेगा।

आज ही के दिन लांच हुआ था दुनिया का पहला मोबाइल फोन,अब खरीदते तो 8 लाख में मिलता

3 अप्रैल का दिन दुनिया के इतिहास में टेलिकॉम की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है। इसी दिन 3 अप्रैल 1973 अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दुनिया का पहला मोबाइल फोन लांच हुआ था। इस फोन को मोटोरोला (Motorola) ने बनाया था।

Mcdonald ने अमेरिका में अपना ऑफिस अस्थायी रुप से बंद किया,बड़ी छंटनी की तैयारी

फूड रिटेल चेन Mcdonald ने अमेरिका में अपने ऑफिस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है। ऐसी खबरें हैं, कि कंपनी बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस संबंध में सूचना दे दी है। और इस बात की आशंका है कि Mcdonald बड़े पैमाने पर रिस्ट्रक्टरिंग करने जा रही है।

लागत घटने से मैन्युफैक्चरिंग PMI 3 माह के रिकॉर्ड स्तर पर, लेकिन नए रोजगार के मोर्चे पर कंपनियां सुस्त

S&P ग्लोबल के PMI आंकड़ों के अनुसार मार्च महीनें में सूचकांक 56.4 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले फरवरी में यह 55.3 पर था। मार्च के पीएमआई आंकड़े के अनुसार, लगातार 21वें महीने के लिए ऑपरेशनल स्थितियों में सुधार हुआ है।

Banking Crisis: इस बैंक के विलय से जाएगी 36000 कर्मचारियों की नौकरी,जानें पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने की बीच खबर है कि बैंक के हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। बैंक मैनेजमेंट 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है।

Twitter और Meta के ‘ब्लू टिक’ में कौन सा फायदेमंद, कीमत से लेकर जानें सबकुछ

अप्रैल 2023 से Twitter ने भारतीय यूजर्स के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन शुरू कर दिया है। अब यूजर्स को Blue Tick के लिए पैसा देना होगा। इसी तरह मेटा भी जल्द ये सर्विस शुरू करने वाली है जो फिलहाल भारत में पेश नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited