Business Bulletin:कच्चे तेल पर OPEC + का झटका तो मैकडॉनल्ड में छंटनी की तैयारी, जानें अब तक की टॉप न्यूज

Business Bulletin: फूड रिटेल चेन Mcdonald ने अमेरिका में अपने ऑफिस को अस्थायी रुप से बंद कर दिया है। ऐसी खबरे हैं, कि कंपनी बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है। वहीं भारत में लागत घटने से मैन्युफैक्चरिंग PMI 3 माह के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

बिजनेस की अब तक की बड़ी खबरें

Business Bulletin: पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए सोमवार सुबह निराश करने वाली खबर आई । सऊदी अरब और ओपेक प्लस देशों ने तेल में कटौती की घोषणा कर दी है। इसका असर आने वाले असर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर दिख सकता है। आज ही दुनिया भर में अपने बर्गर के लिए फेमस फूड रिटेल चेन Mcdonald's ने बड़ी छंटनी की तैयारी कर ली है। वहीं भारत के लिए अच्छी खबर है कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तीन माह की तेजी आ गई है। आइए जानते है दोपहर 3 बजे तक की Business की टॉप खबरें....

सऊदी अरब और ओपेक प्लस (OPEC Plus) देशों ने अगले महीने से कच्चे तेल के उत्पादन में हर दिन लगभग 1.16 मिलियन बैरल की कटौती करने की घोषणा की है। सऊदी अरब ने कहा है कि वह मई से 2023 के अंत तक कच्चे तेल के प्रोडक्शन में हर 5 लाख बैरल की कटौती करेगा।

End Of Feed