Indian Stock Market News: चार दिग्गज कंपनियों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का झटका, बाजार में गिरावट का असर

Market capitalization decline, Which companies were affected: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से रिलायंस, LIC, SBI और ICICI बैंक की बाजार वैल्यू में 1.25 लाख करोड़ रुपये की गिरावट। जानें किसे हुआ फायदा।

बाजार पूंजीकरण में गिरावट।

मुख्य बातें
  • रिलायंस को लगा 75,000 करोड़ का झटका
  • 4 बड़ी कंपनियों की बाजार वैल्यू गिरी
  • SBI, LIC और ICICI बैंक का मार्केट कैप

Market capitalization decline, Which companies were affected: पिछले सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच देश की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से चार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। कुल मिलाकर इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,25,397.45 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे बड़ा झटका

इस गिरावट में सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 74,969.35 करोड़ रुपये घटकर 16,85,998.34 करोड़ रुपये रह गया। यह गिरावट रिलायंस के निवेशकों के लिए बड़ा झटका है।

अन्य प्रभावित कंपनियां

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC): बाजार मूल्यांकन में 21,251.99 करोड़ रुपये की कमी आई और यह घटकर 5,19,472.06 करोड़ रुपये रह गया।

End Of Feed