इन Mutual Fund स्कीमों का क्या कहना, 3 साल में ही कर दिया पैसा डबल से ज्यादा

Mutual Fund Best Schemes: लगभग 12 इक्विटी स्कीमों ने बीते तीन और पांच साल की अवधि में सालाना 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। ये स्कीमें स्मॉल कैप, मिड कैप, मल्टी कैप, फोकस्ड फंड, ईएलएसएस, और लार्ज और मिड कैप कैटेगरी की हैं।

Mutual Fund Best Schemes

3 साल में पैसा डबल से ज्यादा करने वाली MF स्कीमें

मुख्य बातें
  • 3 और 5 साल में तगड़ा दिया कई MF स्कीमों ने रिटर्न
  • दोनों अवधियों में दिया सालाना 15 फीसदी से अधिक रिटर्न
  • 3 साल में हो गया पैसा डबल
Mutual Fund Best Schemes: म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में मुख्य तौर पर दो तरह की स्कीमें होती हैं। इनमें इक्विटी स्कीम (Equity Scheme) और डेब्ट स्कीम (Debt Scheme) शामिल हैं। इनमें इक्विटी स्कीमों में अधिक जोखिम होता है, मगर अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद भी इन्हीं में होती है।
लगभग 12 इक्विटी स्कीमों ने बीते तीन और पांच साल की अवधि में सालाना 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।

किस-किस सेगमेंट की हैं ये स्कीमें

ETMutualFunds के अनुसार ये स्कीमें स्मॉल कैप, मिड कैप, मल्टी कैप, फोकस्ड फंड, ईएलएसएस, और लार्ज और मिड कैप कैटेगरी की हैं। कोई भी लार्ज कैप, वैल्यू फंड और कॉन्ट्रा फंड 3 या 5 साल की अवधि में सालाना 15% से अधिक रिटर्न नहीं दे पाया।
स्कीम का नाम3 साल का सालाना रिटर्न5 साल का सालाना रिटर्न
360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड21.02%15.12%
एक्सिस मिडकैप फंड20.36%15.88%
एक्सिस स्मॉल कैप फंड25.06%16.71%
केनरा रोबेको इमर्जिंग इक्विटीज़ फंड17.46%15.66%
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड20.76%15.29%
कोटक स्मॉल कैप फंड26.61%15.17%
मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप20.08%18.20%
मिराए एसेट टैक्स सेवर फंड19.25%17.52%
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड25.27%17.51%
क्वांट एक्टिव फंड28.52%17.70%
क्वांट टैक्स योजना30.46%18.81%
एसबीआई स्मॉल कैप फंड23.05%18.97%

किस स्कीम ने किया 3 साल में पैसा डबल

तीन साल की अवधि में सबसे अधिक क्वांट टैक्स प्लान (Quant tax Plan) ने लगभग 30.46 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। कैलकुलेटर के अनुसार इतने रिटर्न से 3 साल में ही निवेशकों का पैसा डबल से अधिक हो गया होगा।
वहीं एसबीआई स्मॉल कैप फंड (SBI Small Cap Fund) ने पांच साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया। इस स्कीम ने 5 साल में सालाना 18.97 फीसदी रिटर्न दिया है। इस स्कीम ने 5 साल में निवेशकों का पैसा 2.38 गुना (1 लाख रु को बना दिया 2.38 लाख रु) कर दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर चुनिंदा म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited