BSNL Related Stock: BSNL के तेजी से बढ़ रहे यूजर्स, बंपर कमाई करा सकते हैं MTNL, HFCL सहित ये 4 स्टॉक

BSNL Related Stock poised to benefit: प्राइवेट कंपनियों ने टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है। इस बीच बीएसएनएल को नए ग्राहक जोड़ने का का अवसर मिला है और कंपनी ने 27 लाख से अधिक ग्राहक जोड़े भी हैं। इनमें से कई मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के माध्यम से आए हैं। ऐसे में कुछ ऐसी कंपनियां भी चर्चा में हैं जिन्हें बीएसएनएल के नए जलवे से फायदा मिल सकता है और उनके शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है जिससे निवेशकों को भी फायदा हो सकता है।

कौन से हैं वो शेयर जिनका BSNL से है लेना-देना।

BSNL Related Company: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के टैरिफ प्लान बढ़ाने के बाद BSNL की सिम की डिमांड बढ़ी है। जहां BSNL की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है वहीं इन प्राइवेट कंपनियों ने कीमतों में 11 से 25 फीसदी तक का इजाफा किया है। BSNL ने 27 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं। ऐसे में BSNL से जुड़ी कंपनियों को नए ग्राहक के जुड़ने से 4 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।

MTNL Share Price: MTNL

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार एमटीएनएल का ऑपरेशन BSNL को देना चाह रही है। इसे BSNL को फिर से नए तरीके से खड़ा करने के तौर पर देखा जा रहा है। इन्हीं खबरों के बीच MTNL के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को MTNL के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर की कीमत अभी 97.08 रुपये है।

Tejas Network Ltd Share Price : तेजस नेटवर्क

BSNL ने तेजस नेटवर्क को अबतक का सबसे बड़ा ऑर्डर दिया है। मई में BSNL ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्टियम को 4G नेटवर्क के लिए 15,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है। तेजस नेटवर्क इसी कंसोर्टियम का हिस्सा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर बीएसई में 1295.20 रुपये के लेवल पर थे। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 67 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

End Of Feed