Top Large Cap Fund: ये हैं टॉप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स, 3 सालों में दिया सालाना 28% रिटर्न

Top Large Cap Fund: निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 27.87 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 7 दिनों के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है।

इन म्यूचुअल फंड्स ने 3 सालों में दिया सालाना 28% रिटर्न

मुख्य बातें
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने दिया शानदार रिटर्न
  • 3 सालों में दिया सालाना 27.87 फीसदी रिटर्न
  • जेएम लार्ज कैप फंड का रिटर्न रहा 25.48%

Top Large Cap Fund: म्यूचुअल फंड आम तौर पर दो तरह के होते हैं। इनमें डेट और इक्विटी शामिल हैं। इक्विटी फंड तीन तरह के होते हैं। इनमें लार्जकैप फंड, मिड कैप फंड और स्मॉल कैप फंड शामिल हैं। इन तीनों में से स्मॉल और फिर मिड कैप फंडों में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है। मगर ज्यादा सेफ्टी लार्ज कैप फंड में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन फंडों का अधिकतम पैसा लार्ज कैप कंपनियों में निवेश किया जाता है, जो कि कम स्थिर होती हैं। यदि आप भी लार्ज कैप फंड में निवेश शुरू करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बीते 3 सालों में सबसे अधिक सालाना रिटर्न देने वाली लार्ज कैप कंपनियों की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड

निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 27.87 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 7 दिनों के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है। इस फंड ने 98.74 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है।

End Of Feed