Top Large Cap Fund: ये हैं टॉप लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स, 3 सालों में दिया सालाना 28% रिटर्न
Top Large Cap Fund: निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 27.87 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 7 दिनों के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है।
इन म्यूचुअल फंड्स ने 3 सालों में दिया सालाना 28% रिटर्न
- निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड ने दिया शानदार रिटर्न
- 3 सालों में दिया सालाना 27.87 फीसदी रिटर्न
- जेएम लार्ज कैप फंड का रिटर्न रहा 25.48%
ये भी पढ़ें -
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 27.87 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 7 दिनों के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है। इस फंड ने 98.74 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है।
जेएम लार्ज कैप फंड
जेएम लार्ज कैप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 25.48 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 30 दिनों के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है। इस फंड ने 94.84 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड का बीते तीन सालों का सालाना रिटर्न 25.04 फीसदी रहा है। इस फंड में कोई लॉक-इन नहीं है। हालांकि निवेश के बाद 1 साल के अंदर पैसा निकालने पर एग्जिट लोड 1 फीसदी है। इस फंड ने 91.18 फीसदी पैसा इक्विटी में निवेश किया हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर लार्ज कैप म्यूचुअल फंडों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited