Top Semiconductor Stocks: 2025 में ये 3 सेमीकंडक्टर शेयर कर सकते हैं मालामाल, लिस्ट में कौन-कौन
Top Semiconductor Stocks: आने वाले वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए वैश्विक बाजार का मूल्य खरबों डॉलर होने का अनुमान है। सेमीकंडक्टर शेयरों के लिए 2025 आकर्षक हो सकता है। इसको देखते हुए यहां बताए गए टॉप तीन शेयर आपको मोटी कमाई का मौका दे सकता है।
नए साल में सेमीकंडक्टर्स कंपनियां अच्छा रिटर्न दे सकती हैं (तस्वीर-Canva)
Top Semiconductor Stocks: न्यू ईयर 2025 दहलीज पर खड़ा है। हम उसके स्वागत के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही हम अपनी फाइनेंशियल ताकत बढ़ाने के लिए भी कमर कस चुके हैं। तेजी से पैसा बढ़ाने के लिए शेयर मार्केट अच्छा विकल्प है। इस लिहाज से आप निवेशक के तौर पर सबसे अच्छे शेयरों का मूल्यांकन कर रहे होंगे। जिसमें निश्चित तौर पर आपकी टैक्नोलॉजी सेक्टर में दिलचस्पी होगी। भारत जैसे देश में इन दिनों सेमीकंडक्टर की काफी चर्चा है। इसलिए आपकी नजर सेमीकंडक्टर शेयरों को विशेष रूप से होगी। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को कॉन्फगर करने में कारगर है। 2025 में निवेश करने के लिए टॉप सेमीकंडक्टर शेयरों में से यहां बताये गए गए तीन प्रमुख माने जाते हैं।
एनवीडिया NVDA
हम सबसे बड़ी AI चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया एनवीडीए (Nvidia NVDA) पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जबकि एनवीडिया की ब्लैकवेल सीरीज AI चिप्स को ओवरहीटिंग के साथ कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। उन्हें बाजार में सबसे अधिक प्रदर्शन करने वाली AI चिप माना जाता है। इसके अलावा एनवीडिया की H100 और H200 सीरीज चिप ने कंपनी की कुल बिक्री को चालू वित्त वर्ष 2025 में 129.02 अरब डॉलर पर अनुमानित करने के साथ काफी वृद्धि की है। यह चालू दशक की शुरुआत से 1000% से अधिक की वृद्धि है, जिसमें 2020 की बिक्री 10.91 अरब डॉलर थी। आश्चर्यजनक रूप से NVDA के प्राइस परफॉर्मेंस ने कंपनी द्वारा अपनी टॉप पंक्ति में देखी गई प्रतिशत वृद्धि को दोगुना से अधिक कर दिया है, जिससे पता चलता है कि FY26 की बिक्री में 48% की वृद्धि के साथ 191.84 अरब डॉलर होने का अनुमान है। ईयर टू डेट (YTD) परफॉर्मेंस +176% रहा।
ब्रॉडकॉम AVGO
हाल ही में AI चिप की डिमांड का लाभ उठाने वाली एक कंपनी ब्रॉडकॉम AVGO है जो Apple AAPL की एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता है। डेटा केंद्रों के लिए कस्टम AI एक्सेलेरेटर डिजाइन करते हुए ब्रॉडकॉम ने हाल ही में ऐलान किया था कि उसने दो हाइपर-स्केल डेटा सेंटर ग्राहकों को सुरक्षित किया है, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अल्फाबेट GOOGL और मेटा प्लेटफॉर्म META या Amazon AMZN और Microsoft MSFT जैसे हैं। इन रणनीतिक साझेदारियों ने ब्रॉडकॉम की डेवेलपमेंट स्टोरी को बहुत आकर्षक बना दिया है, क्योंकि कंपनी को दूसरा सबसे बड़ा AI सेमीकंडक्टर आपूर्तिकर्ता माना जाता है। इसका ईयर टू डेट (YTD) प्रदर्शन +116% रहा।
ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (TSM)
ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग (TSM) जो एकीकृत सर्किट फाउंड्री (IC) के दुनिया के सबसे बड़े प्रोवाइडर के रूप में Apple के लिए एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता भी है। जबकि ताइवान सेमीकंडक्टर सीधे AI चिप का निर्माण नहीं करता है, यह फाउंड्री प्रदान करता है जो Nvidia समेत अन्य कंपनियों को AI चिप बनाने में मदद करता है। निवेशकों को जो बात आकर्षित कर सकती है वह यह है कि TSM की लिस्ट में सबसे सस्ती प्राइस टू अर्निंग वैल्यूएशन 29.2X फॉरवर्ड इनकम है। इससे भी बेहतर ताइवान सेमीकंडक्टर से इस साल और FY25 में दोहरे अंकों की टॉप और बॉटम-लाइन वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। ईयर टू डेट (YTD) परफॉर्मेंस +94% रहा।
(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है, निवेश की सलाह नहीं है, अगर आप किसी भी तरह का निवेश करना चाहते हैं तो आप एक्सपर्ट्स से संपर्क करें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
रामानुज सिंह author
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited