Mutual Funds: म्यूचुअल फंड हाउस की जमकर भरी जेब, इन 7 के पास 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश

Mutual Funds News:हम आपको फरवरी में म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पास कितनी रकम थी उसके बारे में बता रहे हैं। फरवरी के डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड के पास 1.33 लाख करोड़ रुपये की नकदी है।

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड हाउस की जमकर भरी जेब, इन 7 के पास 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश
मुख्य बातें
  • SBI म्युचुअल फंड
  • ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
  • HDFC म्यूचुअल फंड

Mutual Funds News: म्यूचुअल फंड, एक बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा चलाई जाने वाली निवेश योजना है। इसमें कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और फिर इस फंड में से बाज़ार में निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड में स्टॉक, बॉन्ड, शॉर्ट-टर्म मनी मार्केट या अन्य सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) मैनेज करती हैं। हर एएमसी में आम तौर पर कई म्यूचुअल फंड स्कीम होती हैं। म्यूचुअल फंड में एक फंड मैनेजर होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है और लाभ और हानि का हिसाब रखता है। इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशकों में बांट दिया जाता है।

ऐसे में आज हम आपको फरवरी में म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पास कितनी रकम थी उसके बारे में बता रहे हैं। फरवरी के डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड के पास 1.33 लाख करोड़ रुपये की नकदी है। एसीई एमएफ के आंकड़ों के मुताबिक, उनमें से सात ने फरवरी में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक कैश अलॉट किया है।

SBI म्युचुअल फंड

फरवरी में फंड हाउस को सबसे ज्यादा नकदी आवंटन हुआ था। इसके पास 25,146.35 करोड़ रुपये नकद थे जो इसकी इक्विटी एयूएम का 4.51% है।

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड

फंड हाउस के पास 21,755.19 करोड़ रुपये की नकदी रही। यह इसके 2.68 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी एयूएम का 7.49% है।

HDFC म्यूचुअल फंड

फंड हाउस ने फरवरी में 18,870.94 करोड़ रुपये नकद आवंटित किए। जो इसकी इक्विटी एयूएम का 6.81% रहा। 29 फरवरी 2024 तक इसका इक्विटी एयूएम 2.58 लाख करोड़ रुपये था।

PPFAS म्यूचुअल फंड

फरवरी में इसमें 7,660.02 करोड़ रुपये का नकद आवंटन। यह इसके 54,237 करोड़ रुपये के इक्विटी एयूएम का 12.38% था।

क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund)

फंड हाउस के पोर्टफोलियो में 7,095.04 करोड़ रुपये की नकदी थी। यह इसके 48,842 करोड़ रुपये के इक्विटी एयूएम का 12.68% था।

एक्सिस म्युचुअल फंड

फंड हाउस के पोर्टफोलियो में 6,643.74 करोड़ रुपये नकद थे। यह 29 फरवरी, 2024 को 1.60 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी एयूएम का 3.97% था।

निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड

पोर्टफोलियो में कुल नकदी 5,364.75 करोड़ रुपये थी. यह फरवरी में इसके 2.24 लाख करोड़ रुपये के इक्विटी एयूएम का 2.34% था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited