Mutual Funds: म्यूचुअल फंड हाउस की जमकर भरी जेब, इन 7 के पास 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश

Mutual Funds News:हम आपको फरवरी में म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पास कितनी रकम थी उसके बारे में बता रहे हैं। फरवरी के डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड के पास 1.33 लाख करोड़ रुपये की नकदी है।

मुख्य बातें
  • SBI म्युचुअल फंड
  • ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड
  • HDFC म्यूचुअल फंड

Mutual Funds News: म्यूचुअल फंड, एक बिजनेस मैनेजमेंट द्वारा चलाई जाने वाली निवेश योजना है। इसमें कई निवेशकों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और फिर इस फंड में से बाज़ार में निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड में स्टॉक, बॉन्ड, शॉर्ट-टर्म मनी मार्केट या अन्य सिक्योरिटीज में निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड को एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) मैनेज करती हैं। हर एएमसी में आम तौर पर कई म्यूचुअल फंड स्कीम होती हैं। म्यूचुअल फंड में एक फंड मैनेजर होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है और लाभ और हानि का हिसाब रखता है। इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशकों में बांट दिया जाता है।

ऐसे में आज हम आपको फरवरी में म्यूचुअल फंड मैनेजरों के पास कितनी रकम थी उसके बारे में बता रहे हैं। फरवरी के डाटा के मुताबिक म्यूचुअल फंड के पास 1.33 लाख करोड़ रुपये की नकदी है। एसीई एमएफ के आंकड़ों के मुताबिक, उनमें से सात ने फरवरी में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक कैश अलॉट किया है।

SBI म्युचुअल फंड

फरवरी में फंड हाउस को सबसे ज्यादा नकदी आवंटन हुआ था। इसके पास 25,146.35 करोड़ रुपये नकद थे जो इसकी इक्विटी एयूएम का 4.51% है।

End Of Feed