Stock To Buy For 2024: नए साल में इन 5 शेयर में कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानें प्राइस टारगेट

Stock To Buy For 2024: ET Now Swadesh के खास शो में शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निवेशकों के लिए इस नए साल में बाजार में निवेश के लिए 5 चुनिंदा शेयर्स के बारे में बताया है।

IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन।

Stock To Buy For 2024: आज से नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इस नए साल में लोग नई-नई उम्मीदों और सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान Share Market से भी निवेशकों और ट्रेडरों को काफी सारी उम्मीदें हैं। ऐसे में यदि आप शेयर बाजार पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ET Now Swadesh के खास शो में शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निवेशकों के लिए इस नए साल में बाजार में निवेश करने के लिए 5 चुनिंदा शेयर्स के बारे में बताया है। जिनमें शानदार रिटर्न के साथ कमाई के मौके हैं। इन शेयर्स में ICICI बैंक, अशोक लीलैंड, विप्रो, पेटीएम और DCB बैंक शामिल हैं। उन्होंने इन शेयरों के इस पूरे साल का टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इन स्टॉक पर एक नजर डालते हैं।

1. ICICI Bank

संजीव भसीन ने 2024 में अच्छा देने वाले स्टॉक में सबसे पहले ICICI बैंक को शामिल किया है। उनका कहना है कि यह बैंक इश्योरेंस, सिक्योरिटी और अन्य बिजनेस में सबसे बड़ा फेंचाइज रिटेल है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस इस साल के लिए 1300 रुपये बताया है। बता दें कि अभी इसका शेयर प्राइस 994 रुपये है।

2. अशोक लीलैंड

संजीव भसीन ने बताया कि अशोक लीलैंड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बस बनाने वाली कंपनी है। इसका भारत में मार्केट शेयर 53 फीसदी तक है। यह टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को टक्कर भी दे रही है। अशोक लीलैंड का टारगेट प्राइस उन्होंने मिनियम 250 रुपये का बताया है।
End Of Feed