Stock To Buy For 2024: नए साल में इन 5 शेयर में कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानें प्राइस टारगेट
Stock To Buy For 2024: ET Now Swadesh के खास शो में शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निवेशकों के लिए इस नए साल में बाजार में निवेश के लिए 5 चुनिंदा शेयर्स के बारे में बताया है।
IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन।
Stock To Buy For 2024: आज से नया साल 2024 शुरू हो चुका है। इस नए साल में लोग नई-नई उम्मीदों और सपनों को साकार करते हुए आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। इस दौरान Share Market से भी निवेशकों और ट्रेडरों को काफी सारी उम्मीदें हैं। ऐसे में यदि आप शेयर बाजार पर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ET Now Swadesh के खास शो में शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने निवेशकों के लिए इस नए साल में बाजार में निवेश करने के लिए 5 चुनिंदा शेयर्स के बारे में बताया है। जिनमें शानदार रिटर्न के साथ कमाई के मौके हैं। इन शेयर्स में ICICI बैंक, अशोक लीलैंड, विप्रो, पेटीएम और DCB बैंक शामिल हैं। उन्होंने इन शेयरों के इस पूरे साल का टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इन स्टॉक पर एक नजर डालते हैं।
1. ICICI Bank संजीव भसीन ने 2024 में अच्छा देने वाले स्टॉक में सबसे पहले ICICI बैंक को शामिल किया है। उनका कहना है कि यह बैंक इश्योरेंस, सिक्योरिटी और अन्य बिजनेस में सबसे बड़ा फेंचाइज रिटेल है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस इस साल के लिए 1300 रुपये बताया है। बता दें कि अभी इसका शेयर प्राइस 994 रुपये है।
2. अशोक लीलैंड संजीव भसीन ने बताया कि अशोक लीलैंड दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी बस बनाने वाली कंपनी है। इसका भारत में मार्केट शेयर 53 फीसदी तक है। यह टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को टक्कर भी दे रही है। अशोक लीलैंड का टारगेट प्राइस उन्होंने मिनियम 250 रुपये का बताया है।
पेटीएम
पेटीएम कंपनी ने 93 लाख करोड़ ट्रांजैक्शन करने की जानकारी दी है। इस साल आप इसे 1200 रुपये के टारगेट के साथ खरीद सकते हैं।
DCB बैंक एग्रीकल्चर, गोल्ड और टू-व्हीलर सेगमेंट ये तेजी से काम कर रहा है। इसका टारगेट प्राइस 250 रुपये दिया गया है। यह टारगेट इसी साल का है।
विप्रो (Wipro)ET Now Swadesh के खास शो में चर्चा करते हुए मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट संजीव भसीन ने Wipro Share खरीदारी के लिए शेयर प्राइस टारगेट 515 रुपये बताया है। उन्होंने कहा कि आप इस शेयर को 471 के लेवल पर खरीद सकते हैं।
इन पांच शेयर में संजीव भसीन अच्छे रिटर्न मिलने की बात कही है।
WATCH Video: यहां देखें पूरा वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited