Top Stocks to BUY: इन सेक्टर्स में निवेश से मिल सकता है मुनाफा, जानिए Sanjiv Bhasin, Mrinal Singh का किन शेयर्स पर फोकस
Top Stocks to BUY: InCred Capital के Mrinal Singh ने अगली दिवाली तक किन सेक्टर्स में अच्छा ग्रोथ मिलने वाला उसके बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ PSU कंपनी काफी Efficient हैं और well placed हैं। इसमें Power Related Utilities और रेलवे सेक्टर शामिल हैं।
Top Stocks to BUY
Top Stocks to BUY: निवेशक के लिए एक सफल निवेश के लिए किन क्षेत्रों पर फोकस होना चाहिए इस बात की जानकारी बहुत जरूरी है। ET NOW Swadesh के खास कार्यक्रम में संजीव भसीन और मृणाल सिंह ने शेयर मार्केट के ग्रोथ सेक्टर और मुनाफे वाले शेयर्स के बारे में बताया है यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं यह जानकारी आपके बढ़े काम की हो सकती है।
InCred Capital के Mrinal Singh ने अगली दिवाली तक किन सेक्टर्स में अच्छा ग्रोथ मिलने वाला उसके बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ PSU कंपनी काफी Efficient हैं और well placed हैं। इसमें Power Related Utilities और रेलवे सेक्टर शामिल हैं। सरकार की spending रेलवे सेक्टर में काफी मजबूत है और लगातार जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह आने वाले समय में इसमें कमी आएगी। इसके अलावा हमने आमतौर पर देखा है कि प्राइवेट बैंक कि Efficiency PSU बैंक से ज्यादा है, इसलिए मार्केट उनको ज्यादा पसंद भी करता है। Mrinal Singh ने आगे बताया कि हमारी Preference PSU Stocks में थोड़ा बहुत डिफेन्स स्टॉक्स ओरिएंटेड और पावर यूटिलिटी ओरिएंटेड रहेगी।
IIFL Securities के Sanjiv Bhasin ने बताया कि वो किन शेयर्स पर बुलिश हैं। उनके मुताबिक वह AB Capital में ICICI से जो MD आईं हैं, उन्होंने इस स्टॉक को टर्नअराउंड कर दिया है। AB Capital के 4 बिजनेस हैं। NBFC में इनकी बुक रिकॉर्ड है। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का रिजल्ट भी काफी अच्छा था। इसके अलावा Bhasin ने कहा कि मुझे लगता है कि यह NBFC में बजाज को भी पीछे छोड़ सकता है। कंपनी की वैल्यूएशन भी काफी सही है। ये शेयर 250 का टारगेट दिखा सकता है।
Sanjiv Bhasin ने दूसरा स्टॉक AU Capital को बताया है। बैंक ने अंडर परफॉर्म किया है क्योंकि इसने स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ मर्जर announce किया था। यह राजस्थान और महाराष्ट्र जैसे regions में काफी तेजी से फैल रहा है। यह समय NBFCs और Small Finance Banks का है। इस बैंक कि क्रेडिट ग्रोथ और रीच काफी स्ट्रांग है, इसलिए यह बहुत अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि Au Small Finance Bank के लिए मुझे 800 का टारगेट दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
Jio Coin : क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Budget Glossary: बजट 2025 से पहले जान लें ये 17 जरूरी शब्द, पड़ोसी से पूछने की नहीं पड़ेगी जरूरत
8th pay commission salary hike: सैलरी मैट्रिक्स के हिसाब से चपरासी से ऑफिसर तक कितना बढ़ सकता है वेतन? कैसे करें कैलकुलेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited