Top Stocks to BUY: इन सेक्टर्स में निवेश से मिल सकता है मुनाफा, जानिए Sanjiv Bhasin, Mrinal Singh का किन शेयर्स पर फोकस

Top Stocks to BUY: InCred Capital के Mrinal Singh ने अगली दिवाली तक किन सेक्टर्स में अच्छा ग्रोथ मिलने वाला उसके बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ PSU कंपनी काफी Efficient हैं और well placed हैं। इसमें Power Related Utilities और रेलवे सेक्टर शामिल हैं।

Top Stocks to BUY

Top Stocks to BUY: निवेशक के लिए एक सफल निवेश के लिए किन क्षेत्रों पर फोकस होना चाहिए इस बात की जानकारी बहुत जरूरी है। ET NOW Swadesh के खास कार्यक्रम में संजीव भसीन और मृणाल सिंह ने शेयर मार्केट के ग्रोथ सेक्टर और मुनाफे वाले शेयर्स के बारे में बताया है यदि आप भी शेयर मार्केट में पैसा लगाते हैं यह जानकारी आपके बढ़े काम की हो सकती है।

InCred Capital के Mrinal Singh ने अगली दिवाली तक किन सेक्टर्स में अच्छा ग्रोथ मिलने वाला उसके बारे में जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि कुछ PSU कंपनी काफी Efficient हैं और well placed हैं। इसमें Power Related Utilities और रेलवे सेक्टर शामिल हैं। सरकार की spending रेलवे सेक्टर में काफी मजबूत है और लगातार जारी है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह आने वाले समय में इसमें कमी आएगी। इसके अलावा हमने आमतौर पर देखा है कि प्राइवेट बैंक कि Efficiency PSU बैंक से ज्यादा है, इसलिए मार्केट उनको ज्यादा पसंद भी करता है। Mrinal Singh ने आगे बताया कि हमारी Preference PSU Stocks में थोड़ा बहुत डिफेन्स स्टॉक्स ओरिएंटेड और पावर यूटिलिटी ओरिएंटेड रहेगी।

IIFL Securities के Sanjiv Bhasin ने बताया कि वो किन शेयर्स पर बुलिश हैं। उनके मुताबिक वह AB Capital में ICICI से जो MD आईं हैं, उन्होंने इस स्टॉक को टर्नअराउंड कर दिया है। AB Capital के 4 बिजनेस हैं। NBFC में इनकी बुक रिकॉर्ड है। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का रिजल्ट भी काफी अच्छा था। इसके अलावा Bhasin ने कहा कि मुझे लगता है कि यह NBFC में बजाज को भी पीछे छोड़ सकता है। कंपनी की वैल्यूएशन भी काफी सही है। ये शेयर 250 का टारगेट दिखा सकता है।

End Of Feed