अगले हफ्ते 20000 का लेवल छुएगा Nifty?, इन 3 Large Cap Stocks से कमाने का मौका

Top Stocks To Buy:अगले हफ्ते बाजार 20000 का लेवल दिखा देगा। उन्होंने कई ऐसे स्टॉक्स के बारे में भी बताया है कि ये आने वाले दिनों में ये शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

Top Stocks To Buy Share Market

अगले हफ्ते बाजार 20000 का लेवल दिखा देगा।

Top Stocks To Buy: Share Market को लेकर एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन (Sanjiv Bhasin) ने ET Now Swadesh के साथ खास बातचीत में Nifty को दिवाली से पहले एक टारगेट भी दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते बाजार 20000 का लेवल दिखा देगा। उन्होंने कई ऐसे स्टॉक्स के बारे में भी बताया है कि ये आने वाले दिनों में ये शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। संजीव भसीन ने कहा कि Tata Tele Share, JP Power Share और NTPC Share आगे अच्छा परफॉर्म करेंगे। तो आइए जानते है निवेश और बाजार को लेकर क्या है संजीव भसीन की राय...

Top Stocks To Buy: Large cap के शेयर्स

IIFL Securities के संजीव भसीन ने कहा,"अगले हफ्ते ही मार्केट 20000 लेवल पर जाएगा। Large cap में Apollo Hospitals,ICICI Bank, Reliance Share मार्केट को लीड कर सकते हैं।" उन्होंने कहा कि HDFC Bank भी शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

Watch Video: संजीव भसीन के कौन से शेयर हैं Top Pick? अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए Video को देखें-

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited