Top Two Stock to Buy: इन दो शेयर में कमाई का मौका! एक्सपर्ट से जानिए क्या है शेयर प्राइस टारगेट और स्टॉप लॉस

Sanjiv Bhasin Top Picks: मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन(Sanjiv Bhasin) ने मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए दो खास शेयरों में निवेश की राय दी है।

Top Stocks To Buy Share Market.

शेयर मार्केट

Sanjiv Bhasin Top Picks: यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो यह खबर फायदे वाली हो सकती है। वह निवेशक जो अच्छा रिटर्न देने वाले शेयर की तलाश कर रहे हैं उनके लिए हम खास दो शेयर लेकर आएं हैं। आप इन शेयरों में निवेश का प्लान कर सकते हैं। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट और IIFL Securities के डायरेक्टर संजीव भसीन(Sanjiv Bhasin) ने मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए दो खास शेयरों में निवेश की राय दी है।

इतना ही नहीं उन्होंने इन दोनों ही शेयरों की खरीदारी के लिए Share Price Target और Stop-Loss भी बताया है। यह BPCL Share और Lupin Share है। तो चलिए मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट संजीव भसीन की इस पर रणनीति जानते हैं...

BPCL Share को खरीदने की राय

ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट संजीव भसीन ने सबसे पहले BPCL Share में निवेश की राय दी है। इस शेयर का उन्होंने शेयर प्राइस टारगेट 495 रुपये बताया है। उन्होंने BPCL Share को 450 के लेवल पर खरीदने की राय दी है। इसके लिए उन्होंने स्टॉप लॉस (Stop-Loss )440 रुपये का रखा है।

Lupin Share को खरीदने की राय?

मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट संजीव भसीन ने दूसरा शेयर निवेश के लिए Lupin Share बताया है। उन्होंने Lupin Share को 1310 के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। शेयर प्राइस टारगेट 1400 रुपये बताया है। इसके अलावा उन्होंने इस शेयर की खरीदारी के लिए स्टॉप लॉस (Stop-Loss) 1265 रुपये बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited