होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Corporate Update: टॉरेंट ग्रुप का मार्केट कैप एक साल में हुआ डबल, नालंदा कैपिटल ने बेची हिस्सेदरी

Torrent Group,Nalanda Capital: टॉरेंट समूह का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुक्रवार को 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। सिंगापुर स्थित नालंदा कैपिटल ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये थर्मैक्स में अपनी 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेच दी।

torrent pharma nalanda capitaltorrent pharma nalanda capitaltorrent pharma nalanda capital

टॉरेंट फॉर्मा और नालंदा कैपिटल

Torrent Group,Nalanda Capital:टॉरेंट समूह का बाजार पूंजीकरण (MCap) शुक्रवार को 1.68 लाख करोड़ रुपये हो गया। फार्मा से लेकर ऊर्जा तक के कारोबार में मजबूत वृद्धि के कारण समूह का बाजार मूल्यांकन एक साल में लगभग दोगुना हो गया है।छह जून, 2023 को टॉरेंट समूह का बाजार पूंजीकरण 10.8 अरब डॉलर (90,230 करोड़ रुपये) था।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को समूह की दो सूचीबद्ध कंपनियों- टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और टॉरेंट पावर लिमिटेड ने क्रमशः 2.22 प्रतिशत और 2.59 प्रतिशत की बढ़त हासिल की, जिससे सत्र की समाप्ति पर समूह का बाजार पूंजीकरण 20.2 अरब डॉलर हो गया।

टॉप फॉर्मा ब्रांड

समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्यूटिकल्स का शेयर एनएसई पर 2,838 रुपये प्रति शेयर पर और इसकी इकाई टॉरेंट पावर का शेयर 1,492.35 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।भारतीय फार्मास्यूटिकल्स बाजार (आईपीएम) के शीर्ष 500 ब्रांडों में टॉरेंट फार्मा के 20 ब्रांड शामिल हैं, जिनमें से 17 ब्रांडों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

नालंदा कैपिटल ने बेची हिस्सेदारी

सिंगापुर स्थित नालंदा कैपिटल ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये ऊर्जा एवं पर्यावरण समाधान प्रदाता थर्मैक्स में अपनी 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेच दी।निवेश फर्म, नालंदा कैपिटल ने अपनी अनुषंगी नालंदा इंडिया इक्विटी फंड लिमिटेड के जरिये बीएसई पर थर्मैक्स के शेयरों को बेचा।बीएसई पर थोक बिक्री के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने पुणे स्थित थर्मैक्स में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 15 लाख शेयर बेचे।

End Of Feed