Torrent Pharmaceuticals Dividend: हर शेयर पर टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स देगी 26 रु का डिविडेंड, BSE 200 कंपनियों में से किसी ने नहीं किया ऐसा

Torrent Pharmaceuticals Dividend Record Date: अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही के लिए टोरेंट फार्मा ने अपने फाइनेंशियल नतीजे जारी करते हुए, 520 प्रतिशत इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की। यानी कि 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 26 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड। इससे पहले, बीएसई 200 फार्मा कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड पेमेंट 25 रुपये प्रति शेयर था।

Torrent Pharmaceuticals Dividend Record Date

टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • टोरेंट फार्मा देगी डिविडेंड
  • 26 रु प्रति शेयर का डिविडेंड
  • 17 फरवरी के आसपास करेगी पेमेंट

Torrent Pharmaceuticals Dividend Record Date: बीएसई 200 में लिस्टेड एक प्रमुख फार्मा कंपनी Torrent Pharmaceuticals ने शेयरधारकों के लिए अब तक के सबसे अधिक डिविडेंड पेमेंट की घोषणा की है। 1,09,752.93 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स के 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुनाफे में काफी शानदार बढ़ोतरी हुई, जिसके साथ ही कंपनी ने भारी भरकम डिविडेंड का भी ऐलान किया। 2023 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 443 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ था। इसके मुकाबले 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 14 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 503 करोड़ रु का लाभ हुआ। आगे जानिए कंपनी कितना डिविडेंड देगी।

ये भी पढ़ें -

Budget 2025: कहां छपते हैं बजट के सारे दस्तावेज, सावधानी इतनी की छापने वाले रहते हैं परिवार तक से दूर

520 फीसदी डिविडेंड का ऐलान

अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही के लिए टोरेंट फार्मा ने अपने फाइनेंशियल नतीजे जारी करते हुए, 520 प्रतिशत इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की। यानी कि 5 रुपये के फेस वैल्यू पर 26 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड। इससे पहले, बीएसई 200 फार्मा कंपनी का सबसे बड़ा डिविडेंड पेमेंट 25 रुपये प्रति शेयर था।

कब तक की जाएगी डिविडेंड की पेमेंट

फार्मा कंपनी ने यह भी बताया कि प्रति शेयर 26 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट 17 फरवरी 2025 के आसपास की जा सकती है। टोरेंट फार्मा का भारत में रेवेन्यू अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 1,581 करोड़ रुपये रहा, जिसमें फोकस थेरेपी में बेहतर प्रदर्शन के कारण 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

कंपनी की शुद्ध बिक्री पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2,691 करोड़ रुपये से मामूली रूप से बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited