Torrent Power: 137% कराया फायदा, अब 1600 तक जाएगा टोरेंट पावर का शेयर, जानें कब करें एंट्री

Torrent Power Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने कहा कि इसके लिए अभी रेजिस्टेंस (अड़चन) है। उन्होंने कहा कि जब तक ये 1530 रु को पार नहीं करता तब तक इस पर नजर रखें। 1530 रु इसका ब्रेकआउट लेवल है।

1600 तक जाएगा टोरेंट पावर का शेयर

मुख्य बातें
  • टोरेंट पावर के शेयर पर नजर रखें
  • 1530 के ऊपर करें खरीदारी
  • 1600 रु तक जा सकता है ये शेयर

Torrent Power Share Price Target: टोरेंट पावर का शेयर आज मजबूत स्थिति में है। कंपनी का शेयर 1438.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,489.95 रु पर खुला और करीब पौने 2 बजे ये 16.05 रु या 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 1454.70 रु पर है। अभी तक के कारोबार में इसका हाई लेवल 1,489.95 रु ही रहा है। टोरेंट पावर के शेयर में आगे भी कमाई का मौका बन सकता है। जानिए क्या है इस शेयर पर एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

1600 रु तक जा सकता है शेयर

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सोनी पटनायक ने कहा कि इसके लिए अभी रेजिस्टेंस (अड़चन) है। उन्होंने कहा कि जब तक ये 1530 रु को पार नहीं करता तब तक इस पर नजर रखें। 1530 रु इसका ब्रेकआउट लेवल है, जबकि नीचे की और शेयर का सपोर्ट लेवल 1400 रु का है, जो इसका स्टॉप लॉस है।

End Of Feed