Toss The Coin IPO GMP: कुछ ही घंटों में 25 गुना सब्सक्राइब हुआ टॉस द कॉइन IPO, 110% पहुंचा GMP, लिस्टिंग पर मचाएगा धमाल

Toss The Coin IPO GMP: टॉस द कॉइन के IPO में प्राइस बैंड 172-182 रु है, जबकि इंवेस्टरगेन के अनुसार कंपनी के शेयर का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 200 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 110 फीसदी पर हो सकती है।

टॉस द कॉइन का IPO खुला

मुख्य बातें
  • टॉस द कॉइन का IPO खुला
  • प्राइस बैंड 172-182 रु
  • GMP है 110 फीसदी

Toss The Coin IPO GMP: टॉस द कॉइन लिमिटेड का IPO मंगलवार को खुला और शुरुआती कुछ घंटों में ही 25 गुना सब्सक्राइब हो गया है। टॉस द कॉइन SME IPO 5.04 लाख शेयरों का एक बिल्कुल नया इश्यू है, जिसका साइज 9.17 करोड़ रुपये है। पौने 12 बजे तक ही ये 25 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है इसके शेयर का GMP, जो प्राइस बैंड से काफी अधिक है।

ये भी पढ़ें -

Toss The Coin IPO GMP

टॉस द कॉइन के IPO में प्राइस बैंड 172-182 रु है, जबकि इंवेस्टरगेन के अनुसार कंपनी के शेयर का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) 200 रु है। यानी मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 110 फीसदी पर हो सकती है।

End Of Feed