Toss The Coin Listing: टॉस द कॉइन की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग का बाद लगा 5% अपर सर्किट
Toss The Coin Listing Price: आज मंगलवार 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में शुरुआत पर ही इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।
टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हुई
- टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हुई
- शेयर बाजार में जोरदार की शुरुआत
- 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग
Toss The Coin Listing Price: आज मंगलवार 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में शुरुआत पर ही इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का शेयर 182 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 163.80 रु या 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 345.80 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है और शेयर का रेट 363.05 रु पर पहुंच गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 68.62 करोड़ रु है। ये एक एसएमई कंपनी है।
ये भी पढ़ें -
कितना था टॉप द कॉइन का GMP (Toss The Coin IPO GMP)
टॉस द कॉइन के आईपीओ की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुरूप रही। कंपनी के शेयर अनऑफिशियल मार्केट में दमदार प्रीमियम पर चल रहे थे। लिस्टिंग से पहले, टॉस द कॉइन के शेयर 396 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो 214 रुपये या 117.58 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) था।
आईपीओ को मिला शानदार रेस्पॉन्स
टॉस द कॉइन आईपीओ, जो गुरुवार, 12 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हुआ, को निवेशकों से भारी डिमांड मिली, और यह इश्यू 1,025 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ।
9.17 करोड़ रुपये के ऑफर में 504,000 शेयर जारी किए गए है, जिनके लिए प्राइस बैंड 172-182 रुपये प्रति शेयर रखा गया। आईपीओ में लॉट साइज 600 शेयरों की है। आईपीओ शेयरों के लिए अलॉटमेंट शुक्रवार, 13 दिसंबर, 2024 को फाइनल किया गया।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 17 December 2024: सोना-चांदी के घटे दाम, और होगी गिरावट? जानें अपने शहर का भाव
Five Rupee Coins: 5 रुपये के इन सिक्कों को प्रचलन से बाहर क्यों कर रहा RBI? जानिए वजह, बांग्लादेश से भी जुड़ा मामला
भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में ग्रोथ, कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों के वेतन में 5.9 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि
Banking Sector: भारत का बैंकिंग सेक्टर मजबूत, खराब लोन में आएगी गिरावट
Gold Import Record: नवंबर में निर्यात 4.85 प्रतिशत घटा, सोने का आयात रिकॉर्ड स्तर पर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited