Toss The Coin Listing: टॉस द कॉइन की शेयर बाजार में शानदार शुरुआत, 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग का बाद लगा 5% अपर सर्किट

Toss The Coin Listing Price: आज मंगलवार 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में शुरुआत पर ही इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है।

टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हुई

मुख्य बातें
  • टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हुई
  • शेयर बाजार में जोरदार की शुरुआत
  • 90 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग

Toss The Coin Listing Price: आज मंगलवार 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन की लिस्टिंग हो गई है। शेयर बाजार में शुरुआत पर ही इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इसकी लिस्टिंग BSE SME पर 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। कंपनी का शेयर 182 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 163.80 रु या 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 345.80 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट लग गया है और शेयर का रेट 363.05 रु पर पहुंच गया है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 68.62 करोड़ रु है। ये एक एसएमई कंपनी है।

ये भी पढ़ें -

कितना था टॉप द कॉइन का GMP (Toss The Coin IPO GMP)

टॉस द कॉइन के आईपीओ की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुरूप रही। कंपनी के शेयर अनऑफिशियल मार्केट में दमदार प्रीमियम पर चल रहे थे। लिस्टिंग से पहले, टॉस द कॉइन के शेयर 396 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो 214 रुपये या 117.58 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) था।

End Of Feed