NSE Total Client Accounts: NSE के कुल ग्राहक खातों की संख्या 20 करोड़ के पार, महाराष्ट्र के हैं सबसे ज्यादा क्लाइंट्स

NSE Total Client Accounts: एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा कि यह ग्रोथ भारत की विकास गाथा में निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाती है। मोबाइल ट्रेडिंग ऐप को व्यापक रूप से अपनाए जाने और निवेशकों की बढ़ती जागरूकता, सरकार की डिजिटल पहल के समर्थन ने बाजार तक एक्सेस को प्रभावी रूप से आसान बनाया है।

NSE के कुल ग्राहक खाते हुए 20 करोड़ से अधिक

मुख्य बातें
  • NSE के कुल ग्राहक खाते हुए 20 करोड़ से अधिक
  • पहले नंबर पर है महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश है दूसरे नंबर पर

NSE Total Client Accounts: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार को कहा कि डिजिटल बदलाव और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के कारण एक्सचेंज में रजिस्टर्ड कुल क्लाइंट्स या ग्राहकों खातों की संख्या 20 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसमें आज तक के ग्राहक रजिस्ट्रेशन शामिल हैं। एनएसई ने बयान में कहा, “एक्सचेंज (खातों) में ग्राहक कोड की कुल संख्या 20 करोड़ को पार कर गई है, जो आठ महीने पहले 16.9 करोड़ थी।”

ये भी पढ़ें -

इन शहरों को लोगों को हुआ फायदा

एनएसई के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर श्रीराम कृष्णन ने कहा कि यह ग्रोथ भारत की विकास गाथा में निवेशकों के मजबूत भरोसे को दर्शाती है। मोबाइल ट्रेडिंग ऐप को व्यापक रूप से अपनाए जाने और निवेशकों की बढ़ती जागरूकता, सरकार की डिजिटल पहल के समर्थन ने बाजार तक एक्सेस को प्रभावी रूप से आसान बनाया है।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed