Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की वजह से बढ़ेगा टूरिज्म, पैदा होंगी दो लाख जॉब

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन करने के लिए राम भक्तों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक दो लाख लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

अयोध्या में बढ़ेगा पर्यटन उद्योग

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जाने लगा कि अयोध्या की अर्थव्यवस्था में चार चांद लगने वाला है। इतना ही नहीं यहां डेढ़ से दो लाख नौकरियां पैदा होंगी। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक ह्युमन कैपिटल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बेटरप्लेस शो के अनुमान में बताया गया कि अयोध्या में राम मंदिर के खुलने से अगले 4-5 वर्षों में अयोध्या और आसपास के कस्बों और शहरों में 150,000-200,000 डायरेक्ट और इनडायरेक्ट नौकरियों का सृजन हो सकता है।

इन सेक्टर पैदा होंगी नौकरियां

बेटरप्लेस के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यकारी प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि होटल सीरीज, अपार्टमेंट यूनिट्स, हेल्थ केयर सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास के विस्तार के कारण अगले कुछ वर्षों में क्षेत्र में 50 हजार से 1 लाख अस्थायी नौकरियों को पैदा हो सकती हैं। होटल, आतिथ्य, पर्यटन, भोजन और पेय पदार्थ, दैनिक आवश्यक वस्तुएं, व्यक्तिगत देखभाल प्रोडक्ट, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग और निर्माण जैसे क्षेत्रों में जनशक्ति की मांग बढ़ेगी क्योंकि इस क्षेत्र के धार्मिक पर्यटन, अर्थशास्त्रियों और नौकरी बाजार विशेषज्ञों के लिए हॉटस्पॉट बनने की उम्मीद है।

End Of Feed