Import-Export: निर्यात घटने और आयात के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने से व्यापार घाटे में इजाफा, अगस्त में रहा 29.65 अरब डॉलर

Trade Deficit: 64.36 अरब डॉलर का आयात अब तक किसी महीने में सर्वाधिक है। ये व्यापार घाटा बढ़ने का बड़ा कारण है। व्यापार घाटा अगस्त में 29.65 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल अगस्त में 24.2 अरब डॉलर रहा था।

देश का व्यापार घाटा बढ़ा

मुख्य बातें
  • देश का निर्यात घटा
  • आयात पहुंचा रिकॉर्ड लेवल पर
  • व्यापार घाटे में तगड़ी बढ़ोतरी

Trade Deficit: देश का वस्तु निर्यात अगस्त महीने में 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले इसी महीने में यह 38.28 अरब डॉलर था। मंगलवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में आयात 3.3 प्रतिशत बढ़कर 64.36 अरब डॉलर रहा, जो एक साल पहले इसी महीने में 62.3 अरब डॉलर था। निर्यात घटने और आयात बढ़ने से अगस्त में व्यापार घाटा यानी आयात और निर्यात के बीच का अंतर बढ़कर 29.65 अरब डॉलर हो गया।
ये भी पढ़ें -

कितना बढ़ा व्यापार घाटा

64.36 अरब डॉलर का आयात अब तक किसी महीने में सर्वाधिक है। ये व्यापार घाटा बढ़ने का बड़ा कारण है। व्यापार घाटा अगस्त में 29.65 अरब डॉलर हो गया, जो कि पिछले साल अगस्त में 24.2 अरब डॉलर रहा था। इसी साल जुलाई में व्यापार घाटा 23.50 अरब डॉलर रहा था।
End Of Feed