Diwali: व्यापारियों में बढ़ा उत्साह! इस साल दिवाली में होगी बंपर बिक्री

Diwali 2022: CAIT अध्यक्ष भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल और आत्मनिर्भर भारत के अभियान का असर देश भर के उपभोक्ताओं पर पड़ा है।

diwali

दिवाली की बंपर बिक्री से देश भर के व्यापारियों में बढ़ा उत्साह!

नई दिल्ली। दिवाली (Diwali 2022) के त्योहार की गहमा गहमी अब दिल्ली सहित देश के बाजारों में तेजी से उमड़ रही है। ग्राहकों की भारी भीड़ और दिवाली त्योहार से संबंधित वस्तुओं एवं अन्य सामानों को खरीदने की ललक ने कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों की व्यापारिक मायूसी को कहीं पीछे छोड़ दिया है। और देश भर में व्यापारियों के चेहरे पर उनकी मुस्कान फिर एक बार लौट आयी है। देश भर के व्यापारियों के संगठन कन्फेडरशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इस वर्ष दिवाली त्योहार की खरीदी का देश भर में 1 लाख 50 हजार करोड़ से अधिक होगी जबकि कोविड से पहले साल 2019 में यह आंकड़ा लगभग 90 हजार करोड़ रुपये के व्यापार का था। तब से अब तक 60 हजार करोड़ रुपये की व्यापार की वृद्धि बेहद संतोषजनक है। दिवाली की खरीदी का सीजन पहले नवरात्र से शुरू होकर तुलसी विवाह तक माना जाता है। तुलसी विवाह इस वर्ष 5 नवंबर को है।

CAIT अध्यक्ष भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लोकल फॉर वोकल (Local for Vocal) और आत्मनिर्भर भारत के अभियान का व्यापक असर देश भर के उपभोक्ताओं पर पड़ा है। जो इस बात से स्पष्ट है की ग्राहक अब बाज़ारों में भारतीय उत्पादों की ही मांग करते हैं। चीनी सामान सस्ता है-इस बात को लोग भूल कर अब चीन से बनी वस्तुओं का खुलकर बहिष्कार कर रहे हैं। यही कारण है की देश भर के बाज़ारों में अब चीन से बना दिवाली से संबंधित सामान लगभग नदारद है।

इम्पोर्ट करने वाले व्यापारियों ने इस साल चीन से दिवाली से जुडी किसी भी वस्तु का आयात नहीं किया। जिसके चलते इस वर्ष चीन को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये की व्यापार का सीधा नुक्सान हुआ है। साथ ही CAIT ने यह भी बताया कि चीन द्वारा वर्ष 2020 में गलवान घाटी में आक्रमण के बाद देश भर में जहाँ व्यापारियों ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया हुआ है वहीं दूसरी ओर सारे देश में ग्राहकों ने भी अब चीनी वस्तुओं का मोह छोड़ दिया दिया है।

CAIT महामंत्री खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल एवं आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को आगे बढ़ाते हुए कैट ने देश भर के व्यापारियों से इस दिवाली को अपनी दिवाली भारतीय दिवाली के रूप में मनाने का आह्वान किया है। देश भर के बाजारों में दिवाली त्यौहार की खरीदी में ग्राहक विशेष रूप से, घर की सजावट के सामान, दिवाली पूजा के सामान जिसमें मिट्टी के दीये, देवता, दीवार पर लटकने वाले, हस्तशिल्प के सामान, शुभ-लाभ, ओम जैसे पारंपरिक सौभाग्य के प्रतीक, देवी लक्ष्मी एवं श्री गणेश जी की पूजा का सामान, घर की सजावट का सामान जो स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और कुशल कलाकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को देश भर के बाज़ारों में बड़ा व्यापार देंगे।

इसके अलावा एफएमसीजी सामान, उपभोक्ता वस्तुएं, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली उपकरण और सामान, रसोई के सामान और अन्य उपकरण, उपहार की वस्तुएं, ऑटोमोबाइल में दोपहिया, तिपहिया एवं चार पहिया वाहन , व्यक्तिगत उपभोग्य वस्तुएं, मिष्ठान्न-नमकीन ,होम फर्निशिंग, कपड़ा, रेडीमेड वस्त्र, फैशन परिधान, कपड़ा, टेपेस्ट्री, बर्तन, बिल्डर्स हार्डवेयर, जूते, घड़ियां, फर्नीचर और फिक्स वस्त्र, वस्त्र, सौंदर्य प्रसाधन, सौंदर्य उत्पाद, मोबाइल और उसके सहायक उपकरण, लकड़ी और प्लाईवुड, पेंट और कांच, दूध और दूध उत्पाद, डेयरी उत्पाद, किराना, खाद्यान्न, खाद्य तेल, दालें, साइकिल और उसके सामान, दीवार घड़ियां गोटा-जरी, साड़ी और ड्रेस मटेरियल आदि सामान खरीदने में विशेष रूचि दिखा रहे हैं जिसके कारण इस वर्ष इन सभी क्षेत्रों में बम्पर व्यापार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रेरित कुमार author

एक जिज्ञासु जो खबरों के हर पक्ष को निष्पक्षता के साथ पाठकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में कई प्रतिष्ठित संस्थाओं के स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited