Transrail Lighting IPO: खरीदने की लाइन! 8.55 गुना ओवरसब्सक्राइब, आज आखिरी मौका, कितना पहुंचा GMP

Transrail Lighting IPO GMP: यह सार्वजनिक प्रस्ताव ₹410-432 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है और इसमें 34 शेयरों का एक लॉट साइज है। इस प्रकार, निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जो ₹14,688 के न्यूनतम निवेश के बराबर है। अधिकतम 13 लॉट (442 शेयर) के लिए ₹1,90,944 का निवेश जरूरी है।

transrail lighting ipo gmp, transrail ipo gmp today, transrail ipo gmp

ट्रांसरेल लाइटिंग का IPO GMP

Transrail Lighting IPO GMP: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का IPO आज, सोमवार 23 दिसंबर 2024 को बंद होने वाला है। इस ₹838.91 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों से गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे 1,39,16,742 शेयरों के मुकाबले 11,90,30,940 शेयरों की बोली मिली है, जिससे यह 8.55 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अब तक, ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ में सबसे अधिक सदस्यता गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) से मिली है, जिन्होंने उनके लिए आरक्षित श्रेणी में 16.78 गुना आवेदन किया। इसके बाद रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 9.40 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का 1.40 गुना है, जैसा कि 23 दिसंबर, 2024 को सुबह 10:48 बजे तक देखा गया।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ विवरण

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 92,59,259 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 1,01,60,000 शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है। कंपनी ने पहले ही ₹245.97 करोड़ के अमाउंड एंकर निवेशकों से 18 दिसंबर को बिडिंग के दौरान जुटाई थी।

यह सार्वजनिक प्रस्ताव ₹410-432 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है और इसमें 34 शेयरों का एक लॉट साइज है। इस प्रकार, निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जो ₹14,688 के न्यूनतम निवेश के बराबर है। अधिकतम 13 लॉट (442 शेयर) के लिए ₹1,90,944 का निवेश जरूरी है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)

ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर सोमवार को ग्रे मार्केट में मजबूत प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ₹612 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो ₹432 के ऊपरी प्राइस बैंड से ₹180 या 41.67% अधिक प्रीमियम दिखाता है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ रिव्यू

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ ने ब्रोकर कंपनियों से पॉजिटिव रिव्यू मिला है, जिसमें आनंद राठी जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। ये इस आईपीओ को अच्छा अवसर मानते हैं।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिली राशि का उपयोग अतिरिक्त कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, पूंजीगत खर्च को समर्थन देने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

आफर फॉर सेल से कंपनी को कोई राशि नहीं मिलेगी, क्योंकि यह राशि ऑफर फॉर सेल में भाग लेने वाले शेयरधारकों को जाएगी।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

सदस्यता खिड़की के बंद होने के बाद, ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर 2024 को तय किया जाएगा और शेयर निवेशकों के डिमैट खाते में 26 दिसंबर 2024 तक क्रेडिट किए जाएंगे।

ट्रांसरेल लाइटिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर 27 दिसंबर 2024 को लिस्ट होने की संभावना है।

ट्रांसरेल लाइटिंग के बारे में

ट्रांसरेल लाइटिंग की स्थापना 18 फरवरी 2008 को हुई थी। यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, साथ ही लैटिस संरचनाओं, कंडक्टर और मोनोपोल्स के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी पहले एसोसिएटेड ट्रांसरेल स्ट्रक्चर्स (ATSL) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी थी। बाद में ATSL का समिलन गम्मन इंडिया (GIL) में हो गया, जिसके बाद GIL ट्रांसरेल लाइटिंग का प्रमोटर बन गया।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited