Transrail Lighting IPO: खरीदने की लाइन! 8.55 गुना ओवरसब्सक्राइब, आज आखिरी मौका, कितना पहुंचा GMP

Transrail Lighting IPO GMP: यह सार्वजनिक प्रस्ताव ₹410-432 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर उपलब्ध है और इसमें 34 शेयरों का एक लॉट साइज है। इस प्रकार, निवेशक कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जो ₹14,688 के न्यूनतम निवेश के बराबर है। अधिकतम 13 लॉट (442 शेयर) के लिए ₹1,90,944 का निवेश जरूरी है।

ट्रांसरेल लाइटिंग का IPO GMP

Transrail Lighting IPO GMP: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी ट्रांसरेल लाइटिंग का IPO आज, सोमवार 23 दिसंबर 2024 को बंद होने वाला है। इस ₹838.91 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों से गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसे 1,39,16,742 शेयरों के मुकाबले 11,90,30,940 शेयरों की बोली मिली है, जिससे यह 8.55 गुना ओवरसब्सक्राइब हो चुका है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अब तक, ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ में सबसे अधिक सदस्यता गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) से मिली है, जिन्होंने उनके लिए आरक्षित श्रेणी में 16.78 गुना आवेदन किया। इसके बाद रिटेल निवेशकों (RIIs) का हिस्सा 9.40 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का 1.40 गुना है, जैसा कि 23 दिसंबर, 2024 को सुबह 10:48 बजे तक देखा गया।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ विवरण

ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 92,59,259 शेयरों के फ्रेश इश्यू और 1,01,60,000 शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS) से मिलकर बना है। कंपनी ने पहले ही ₹245.97 करोड़ के अमाउंड एंकर निवेशकों से 18 दिसंबर को बिडिंग के दौरान जुटाई थी।

End Of Feed