Transrail Lighting IPO: IPO खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा ट्रांसरेल लाइटिंग का GMP, 4 महाद्वीपों में फैला है कारोबार

Transrail Lighting Limited IPO GMP Today: ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 410-432 रु है, जबकि लॉट साइज 34 शेयरों की है। यानी कम से कम 34 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ का साइज 838.91 करोड़ रु है।

कल खुलेगा ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ

मुख्य बातें
  • कल खुलेगा ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ
  • जीएमपी चल रहा 120 रु
  • प्राइस बैंड है 410-432 रु

Transrail Lighting Limited IPO GMP Today: ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ (Transrail Lighting IPO) गुरुवार 19 दिसंबर से खुलने जा रहा है। आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में शेयर का प्रीमियम 100 रु से अधिक है। Transrail Lighting IPO में शेयरों का प्राइस बैंड 410-432 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 120 रु है। यानी प्राइस बैंड के ऊपरी भाव 432 रु के मुकाबले इसका शेयर 27.8 फीसदी के प्रीमियम पर है। हालांकि इसका जीएमपी लिस्टिंग तक घट-बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ें -

Transrail Lighting IPO Price Band & Lot Size

ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 410-432 रु है, जबकि लॉट साइज 34 शेयरों की है। यानी कम से कम 34 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ का साइज 838.91 करोड़ रु है।

End Of Feed