TATA Stock: 'बिग बुल' राधाकिशन दमानी के निवेश वाले शेयर ने दिया गजब का रिटर्न! 5 साल में 15 गुना किया पैसा

TATA Stock; Multibagger Stock : हम यहां जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार को 81.10 या 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 7,067.10 रुपये पर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,54,093.55 करोड़ रुपये था।

टाटा स्टॉक।

TATA Stock; Multibagger Stock : कारोबारी सत्र में दिग्गज उद्योगपति और 'रिटेल किंग' के नाम से विख्यात डीमार्ट (सुपरमार्ट एवेन्यु) के संस्थापक राधाकिशन शिवकिशन दमानी के निवेश वाले एक शेयर में मामूली गिरावट दर्ज हुई थी। हालांकि, यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है और इसने अपने निवेशकों को इस साल अब तक 138 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। सबसे खास बात कि यह स्टॉक देश के कारोबारी समूह टाटा ग्रुप की कंपनी है। हम यहां जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार को 81.10 या 1.13% फीसदी की गिरावट के साथ 7,067.10 रुपये पर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 2,54,093.55 करोड़ रुपये था।

Trent Share Price History: पांच साल में 1421 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न

बीएसई एनालिटिक्स के आंकड़ों को देखें तो पिछले एक साल में ट्रेंट के शेयरों में 246 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है, जबकि पिछले 6 महीने में स्टॉक 82 फीसदी से अधिक उछला है। पिछले दो साल में कंपनी ने निवेशकों को 413 फीसदी से अधिक, तीन साल में 615 फीसदी से अधिक और पांच साल में 1421 फीसदी से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

ट्रेंट में दमानी की कितनी हिस्सेदारी

जून 2024 को समाप्त तिमाही के शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार, डेरिव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों में शामिल दमानी के पास ट्रेंट में 45,07,407 शेयरों के साथ 1.27 फीसदी हिस्सेदारी है। जुलाई की शुरुआत से लेकर अब तक, ट्रेंट के शेयर में 33.37 फीसदी की उछाल आई है, जबकि डीमार्ट के शेयरों में 5.65 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है। कुल मिलाकर, ट्रेंट के शेयर की कीमत में 1,669 रुपये प्रति शेयर की वृद्धि हुई है, जो डेरिव ट्रेडिंग एंड रिसॉर्ट्स के लिए 751.94 करोड़ रुपये (7,51,94,31,825 रुपये) का कुल लाभ है। हालांकि, दमानी का ट्रेंट से रिटर्न फीसदी के लिहाज से अपेक्षाकृत अधिक है, लेकिन डीमार्ट से उनकी कुल आय उनकी बड़ी शेयर होल्डिंग के कारण अधिक महत्वपूर्ण होगी। दमानी के पास डीमार्ट में 23.03 फीसदी हिस्सेदारी है।

End Of Feed