Trident Techlabs IPO: इस दिन खुलेगा ट्राइडेंट टेकलैब्स का IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड

Trident Techlabs IPO: ट्राइडेंट टेकलैब्स IPO के जरिए ₹16.03 करोड़ जुटाना चाहती है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 तय किया गया है, जिसमें मार्केट लॉट 4000 शेयर का है।

Trident Techlabs IPO

ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ

Trident Techlabs IPO: ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ (Trident Techlabs IPO) के खुलने की तारीख तय हो गई है। आईपीओ 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। ट्राइडेंट टेकलैब्स एक NSE SME IPO है। इसके जरिए कंपनी ₹16.03 करोड़ जुटाना चाहती है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 तय किया गया है, जिसमें मार्केट लॉट 4000 शेयर का है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को आवंटन बुधवार, 20 दिसंबर को होने वाला है। कैप मूल्य इक्विटी शेयरों के अंकित मूल्य का 3.5 गुना है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ, जिसकी कीमत ₹16.03 करोड़ है, पूरी तरह से 4,580,000 इक्विटी शेयर का फ्रेश इश्यू है। बिक्री के लिए कोई प्रस्ताव (ओएफएस) नहीं है।

क्या करती है कंपनी

ट्राइडेंट टेकलैब्स एयरोस्पेस, रक्षा, ऑटोमोटिव, टेलीकॉम, सेमीकंडक्टर और बिजली सप्लाई क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्रदान करता है। ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है और बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है। गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता है।

कब तक होगा अलॉमेंट

अस्थायी रूप से, शेयरों के आवंटन के ट्राइडेंट टेकलैब्स आईपीओ आधार को बुधवार, 27 दिसंबर को अंतिम रूप दिया जाएगा और कंपनी गुरुवार, 28 दिसंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि शेयरों को रिफंड के बाद उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा किया जाएगा। ट्राइडेंट टेकलैब्स का शेयर मूल्य शुक्रवार, 29 दिसंबर को एनएसई एसएमई पर लिस्टेड होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited