पांच लाख तक का बीमा और मुफ्त में स्कूटर...यहां सरकार ने खोला पिटारा, जानिए बजट में किसके लिए क्या किए ऐलान

Tripura Budget 2023 in Hindi: उन्होंने सदन को बताया कि सरकार का 1,200 करोड़ रुपए के निवेश के साथ छह जिलों में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की मदद से बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे के विकास का लक्ष्य है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Tripura Budget 2023 in Hindi: त्रिपुरा में शुक्रवार (सात जुलाई, 2023) को राज्य सरकार ने अपना बजट (चालू वित्त वर्ष के लिए) पेश किया। वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने बताया कि यह 27,654 करोड़ रुपए का बजट है। अच्छी बात यह रही कि इस बजट में कोई नया टैक्स (कर) नहीं लगाया गया।

अगरतला में मॉनसून सत्र के पहले दिन बजट पेश करते हुए मंत्री ने बताया कि सूबे की अर्थव्यवस्था के आठ प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की संभावना है। पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपए तय किया गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.28 प्रतिशत अधिक है। बजट में 611.30 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है। मंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (सीएम-जय)-2023’ शुरू करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने आगे कहा, “राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ शेष 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी। इसके तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का बीमा लाभ दिया जाएगा। इसके दायरे में राज्य सरकार के कर्मचारी भी आएंगे। इस योजना के लिए सरकार प्रति वर्ष लगभग 589 करोड़ रुपये खर्च करेगी।”

End Of Feed