Truenorth लोन कारोबार में करेगी एंट्री, कर्ज देने के लिए जुटाए 1,000 करोड़ रुपये

Truenorth To Enter In Loan Business: ट्रूनॉर्थ ने एक बयान में कहा कि वह वर्ष 2022 में बना गए एक फंड के तहत पहले ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि जुटा चुकी है। इसने इस फंड के 2023 के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद जताई है।

ट्रूनॉर्थ लोन बिजनेस में एंट्री करेगी

मुख्य बातें
  • ट्रूनॉर्थ करेगी लोन कारोबार में एंट्री
  • जुटा लिए हैं 1000 करोड़ रु
  • 2022 में बनाया था फंड
Truenorth To Enter In Loan Business: घरेलू प्राइलेट इक्विटी फंड ट्रूनॉर्थ (Truenorth) ने सोमवार को प्राइवेट यूनिट्स को कर्ज देने के कारोबार में कदम रखने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि वह इस साल के अंत तक इसके लिए जरूरी फंड भी जुटा लेगी।
संबंधित खबरें
ट्रूनॉर्थ की शुरुआत 1999 में हुई थी, जिसका मूल नाम इंडिया वैल्यू फंड एडवाइजर्स (आईवीएफए) था। ट्रूनॉर्थ भारत में सबसे एक्सपीरियंस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्मों में से एक है।
संबंधित खबरें
End Of Feed