Trump meme coin: डोनाल्ड ट्रंप के $TRUMP कॉइन ने मचाई सनसनी! घंटों में 220% की बढ़त, जानें पूरी डिटेल्स

Trump crypto coin 2025: डोनाल्ड ट्रंप ने $TRUMP मीम कॉइन लॉन्च कर क्रिप्टो बाजार में हलचल मचाई। घंटों में 220% की बढ़त के साथ इसका मार्केट कैप $4.25 अरब तक पहुंचा। जानें पूरी खबर।

New Trump Meme Coin,Trump coin market cap, crypto market growth, Solana network, crypto president policies

New Trump Meme Coin

Trump coin market cap: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने $TRUMP मीम कॉइन के लॉन्च के साथ क्रिप्टो बाजार में तहलका मचा दिया है। इस टोकन ने कुछ ही घंटों में 220% की बढ़त दर्ज की, जिससे इसका मार्केट कैप 4.25 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

लॉन्च के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर बढ़ा क्रेज

$TRUMP मीम कॉइन को ट्रंप ने "आधिकारिक ट्रंप मीम" के रूप में पेश किया। यह टोकन उनके चर्चित नारे "फाइट, फाइट, फाइट" से प्रेरित है, जो उन्होंने एक कैंपेन रैली में हत्या के प्रयास से बचने के बाद कहा था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रंप ने एक लिंक साझा किया और अपने समर्थकों को इसे खरीदने का आग्रह करते हुए कहा, "यह जीत का जश्न मनाने का समय है। मेरे खास ट्रंप समुदाय का हिस्सा बनें।"

सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च और ट्रेडिंग वॉल्यूम

$TRUMP मीम कॉइन को सोलाना नेटवर्क पर लॉन्च किया गया। लॉन्च के तुरंत बाद इसने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेडिंग वॉल्यूम $1 बिलियन के करीब रही। कीमत शुरुआती $0.18 से बढ़कर $7.1 तक पहुंची।

क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रंप की नीतियां

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान क्रिप्टोकरेंसी के प्रति सकारात्मक रुख दिखाया था। उन्होंने "क्रिप्टो प्रेसीडेंट" बनने का वादा किया और व्हाइट हाउस में अपने आगामी कार्यकाल के दौरान क्रिप्टो उद्योग को बढ़ावा देने की योजना बनाई। सूत्रों के अनुसार, ट्रंप अपने पद संभालने के बाद एक क्रिप्टो सलाहकार परिषद बनाने के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

क्रिप्टो बाजार पर संभावित प्रभाव

$TRUMP मीम कॉइन का तेजी से उभरना यह दर्शाता है कि क्रिप्टो बाजार में नई परियोजनाएं बड़े बदलाव ला सकती हैं। डोनाल्ड ट्रंप का यह कदम क्रिप्टोकरेंसी को मुख्यधारा में लाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited