TTK Prestige: टीटीके प्रेस्टीज करेगी बायबैक, 979 रु के शेयर 1200 रु में खरीदेगी, बैठे-बैठे 22% से ज्यादा कमाई

TTK Prestige Buyback Issue: जब कोई कंपनी ओपन मार्केट में अपने शेयरों की संख्या को कम करने के लिए अपने ही शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक कहा जाता है। कंपनियां मौजूदा मार्केट रेट से अधिक कीमत पर शेयरों को खरीदती हैं।

टीटीके प्रेस्टीज बायबैक इश्यू रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • टीटीके प्रेस्टीज करेगी बायबैक
  • 1200 रु है बायबैक में रेट
  • मौजूदा शेयर प्राइस है 979 रु

TTK Prestige Buyback Issue: टीटीके प्रेस्टीज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को BSE पर 2.49% की बढ़त के साथ बंद हुआ। प्रेशर कुकर बनाने वाली इस कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के बायबैक की रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 16,66,667 शेयरों की बायबैक को मंजूरी दे दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार यह बायबैक कंपनी की फुली पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का लगभग 9.88% है।
ये भी पढ़ें -

क्या होता है बायबैक (TTK Prestige Buyback)

जब कोई कंपनी ओपन मार्केट में अपने शेयरों की संख्या को कम करने के लिए अपने ही शेयरों की खरीद करती है तो उसे बायबैक कहा जाता है। कंपनियां मौजूदा मार्केट रेट से अधिक कीमत पर शेयरों को खरीदती हैं।
End Of Feed