Stocks To Buy: 400 रु से सस्ते दो शेयर कराएंगे कमाई, जान लीजिए बैंक ऑफ बड़ौदा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का कितना है टार्गेट प्राइस

Stocks To Buy: एक्सिस सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 310 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मौजूदा मार्केट प्राइस 253.70 रुपये है। यानी ये 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

400 रु से सस्ते शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर खरीदने की सलाह
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी लगाएं दांव
  • मिल सकता है अच्छा रिटर्न

Stocks To Buy: शेयर बाजार में सही स्टॉक चुनकर पैसा लगाया जाए तो अच्छी कमाई की जा सकती है। अकसर निवेशक सस्ते शेयर की तलाश में रहते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही दो शेयरों की जानकारी देंगे, जिनका रेट 400 रु से कम है। इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने इन दोनों शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है इनका टार्गेट प्राइस।

ये भी पढ़ें -

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Share Price Target)

एक्सिस सिक्योरिटीज ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 310 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा का मौजूदा मार्केट प्राइस 253.70 रुपये है। यानी ये 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा, 1911 में शुरू हुआ एक सरकारी बैंक है।

30-09-2024 को समाप्त तिमाही के लिए, बैंक ने 39,454.98 करोड़ रुपये की कुल इनकम की जानकारी दी, जो पिछली तिमाही की कुल आय 35,800.94 करोड़ रुपये से 10.21% अधिक है और पिछले वर्ष की इसी तिमाही की कुल आय 35,766 करोड़ रुपये से 10.31% अधिक है। बैंक का प्रॉफिट 5355.10 करोड़ रुपये रहा।

End Of Feed