Steel Stocks: सेफगार्ड ड्यूटी से दो स्टील कंपनियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, शेयर कराएंगे आपको फायदा, ब्रोकरेज फर्म ने दी 'BUY' रेटिंग
Steel Stock Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की तरफ से 12 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क (Safeguard Duty) लगाने की सिफारिश से दो स्टील कंपनियों को सबसे अधिक लाभ होगा।

टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील को होगा फायदा
- टाटा स्टील और जेएसडब्लू स्टील को होगा फायदा
- सेफगार्ड ड्यूटी से होगा लाभ
- शेयर खरीदने पर होगी कमाई
Steel Stocks Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) की तरफ से 12 प्रतिशत सुरक्षा शुल्क (Safeguard Duty) लगाने की सिफारिश से दो स्टील कंपनियों को सबसे अधिक लाभ होगा। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में विचाराधीन उत्पादों (Products under Consideration ) के आयात पर अंतिम निर्धारण लंबित रहने तक 200 दिनों के लिए 12 प्रतिशत एड-वैलोरम के प्रोविजनल सुरक्षा शुल्क की सिफारिश की है। कौन सी हैं वो दो कंपनियां और कितना है उनके शेयरों का टार्गेट, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि सुरक्षा शुल्क से जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील जैसी कंपनियों को सबसे अधिक फायदा होगा। दरअसल ये कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ा रही हैं, जिससे वित्त वर्ष 2026/27 EBITDA में 12-12 फीसदी का बदलाव होगा।
शेयर खरीदने की दी सलाह
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी ट्रेडिशनल प्राइस सपोर्ट से अलग है। घरेलू बाजार में आयात में अचानक वृद्धि ने घरेलू उद्योग को नुकसान पहुंचाया है, जिससे उबरना बहुत मुश्किल या असंभव हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, "हमें उम्मीद है कि जेएसडब्ल्यू स्टील को सबसे अधिक लाभ होगा, उसके बाद टाटा स्टील को।"
ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि जो कंपनियाँ इस समय क्षमता बढ़ा रही हैं, उन्हें बढ़त मिलने की संभावना है। प्रमुख स्टील कंपनियों में, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दोनों टॉप स्टील कंपनियों - जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील पर BUY रेटिंग बनाए रखी है।
कितना है शेयरों का टार्गेट
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर के लिए 1,230 रुपये और टाटा स्टील के लिए 185 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। शुक्रवार को, जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत बढ़कर 1059.15 रुपये पर बंद हुआ, जबकि टाटा स्टील का शेयर 157.27 रुपये पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 25 March 2025: 87750 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी 97900 रु से ऊपर, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?

Times Drive Auto Summit 2025: भारत में जीरो-एमिशन ट्रकिंग की अपार संभावनाएं, बोले SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

ITC Vs ITC Hotels: कौन सा स्टॉक खरीदना सही? जानिए बड़ा फर्क

अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited