Apollo Tyres Share Price Target : इस स्टॉक से थोड़े समय में अच्छा रिटर्न का मौका! जानें कितना मिला टारगेट प्राइस

Apollo Tyres Share Price Target : मॉर्गन स्टेनली ने भी 472 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयरों पर समान-भार रेटिंग बनाए रखी। वैश्विक ब्रोकरेज ने कहा कि मूल्य वृद्धि मार्जिन पर ध्यान केंद्रित करती है और उन्हें कमोडिटी और विनियामक लागतों में तेज वृद्धि को देखते हुए सीमित आय की उम्मीद है।

टायर सेक्टर की कंपनी Apollo Tyres।

Apollo Tyres Share Price Target : शेयर मार्केट में यदि आप कम समय के निवेश के लिए स्टॉक खोज रहे हैं तो आपको दी गई जानकारी काम की हो सकती है। Prudent Broking Services के प्रदीप होतचंदानी ने ET NOW Swadesh के खास शो ‘ट्रेड का चौका’ में टायर सेक्टर की कंपनी Apollo Tyres पर निवेश करने की राय दी है। और इसका टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस बताया है। कंपनी का शेयर बीएसई पर सोमवार को 3.5 प्रतिशत से अधिक चढ़कर बंद हुआ था। एक्सपर्ट ने Apollo Tyres पर निवेशकों को राय दी है कि 8-10 सेशन के कंसोलिडेशन के बाद शेयर में एक ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है।

यहां देखें पूरा वीडियो

Apollo Tyres Share Price Target

उनका कहना है कि इस शेयर को मौजूदा प्राइस पर मेरी राय BUY करने की रहेगी। एक्सपर्ट ने अगले 3-4 दिन के लिए 580 रुपये का टारगेट और 525 रुपये का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है।

Apollo Tyres Share Price History

बीएसई पर कंपनी का शेयर सोमवार को 4.01 फीसदी चढ़कर 539.75 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी के शेयर में पिछले 1 हफ्ते में 3 प्रतिशत से अधिक उछाल देखने को मिला है। पिछले 1 महीने में इसके शेयर ने 12 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीने में यह 13 प्रतिशत से अधिक उछला है। सालाना आधार पर कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 29 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है और पिछले 3 साल में 132 प्रतिशत से अधिक और पिछले 5 साल में 191 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।

End Of Feed