भारत पर मेहरबान यूएई, किया 27,619 करोड़ रु का निवेश, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का दिखा असर

UAE Investment In India: पिछले साल यूएई से भारत को 3.35 अरब डॉलर यानी 27619 करोड़ रु का निवेश मिला, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में 1.03 अरब डॉलर (करीब 8491 करोड़ रु) था। यानी सालाना आधार पर यूएई से भारत को मिलने वाले निवेश में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है।

भारत में यूएई निवेश

मुख्य बातें
  • यूएई का भारत में निवेश बढ़ा
  • 2022-23 में हो गया तीन गुना
  • यूएई से भारत को 27619 करोड़ रु का निवेश मिला

UAE Investment In India: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बीते वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है। इस बात का खुलासा सरकारी आंकड़ों में हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले साल मई में कॉम्प्रीहेंसिव फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Comprehensive Free Trade Agreement) या एफटीए लागू हुआ था। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग या डीपीआईआईटी (DPIIT) के आंकड़ों के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में यूएई से भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) सालाना आधार पर तीन गुना हो गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना किया गया निवेश

पिछले साल यूएई से भारत को 3.35 अरब डॉलर यानी 27619 करोड़ रु का निवेश मिला, जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में 1.03 अरब डॉलर (करीब 8491 करोड़ रु) था। यानी सालाना आधार पर यूएई से भारत को मिलने वाले निवेश में 3 गुना बढ़ोतरी हुई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज